मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण पर दी सहमति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव को अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र साजा में 36, बेमेतरा में 41 एवं नवागढ़ में 58 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। वही विधानसभा क्षेत्र साजा के चार मतदान केन्द्र में अनुमाग परिवर्तन, विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में 5 भवन परिवर्तन एवं 09 अनुभाग परिवर्तन तथा विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के दो मतदान केन्द्र में अनुभाग परिवर्तन किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान केन्द्र की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है जिसके अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र साजा में मतदान केन्द्र की कुल संख्या 338,बेमेतरा में 309 तथा नवागढ़ में मतदान केन्द्र की कुल सया 358 हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र साजा के ग्राम ओडिया, कारेसरा, टिपनी, उमरावनगर, थानखहरिया (2 केन्द्र), नवागांवकला, दर्री, खाती, पदमी, पदुमसरा, ठेलका, भेण्डरवानी, भरदा, सोमईकला, बीजा, परसबोड़, अकलवारा, सिंघनपुरी, परपोडी, गाडाडीह, लूक, देवकर (2 केन्द्र), सहसपुर, डगनिया, राजपुर, रौंदा, गोरपा, धमधा (2 केन्द्र), सोनेसरार, परसबोड़, सुखरीकला, बोरीबुजुर्ग एवं हिरी में नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के पिकरी, बेमेतरा (4 केन्द्र) कोबिया, जेवरा, खेली, किरीतपुर, राका, नवागांव, सण्डी, मोहलाई, खिलोरा, कंतेली, निनवा, मोहभट्ट्ठा, खहरिया, परपोड़ा, खिसोरा, सिंवार, पतोरा, सिलघट, टकसिंवा, सरदा, लेंजवारा, मुड़पारखुर्द, बेरला (2 केन्द्र), तरकोरी, मोहलई, बोरिया, भिंभौरी, नेवनारा, हसदा, चंडी, तिलई, गुधेली, पिरदा, हरदी एवं बोरसी में नये मतदान केन्द्र बनाये गये है।