बेमेतरा

दो दुकानदारों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में एक घायल
06-Jan-2026 3:25 PM
दो दुकानदारों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में एक घायल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जनवरी। थान खम्हरिया बायपास रोड पर रविवार की रात में 4 हजार रुपए की पुरानी उधारी को लेकर दो चखना दुकानदारों के बीच उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि वह जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष में दूसरे पक्ष के युवक के गले पर चाकू से वार कर दिया, जिसे लहूलुहान होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में हड़प्पा मचा गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना को मुख्य कारण लगभग 3 साल पुरानी उधारी बताई जा रही है। घायल रामलोचन साहू के अनुसार उसने आरोपी अमरपाल को 4 हजार रुपए उधार दिए थे। रविवार रात जब रामलोचन खम्हरिया बाईपास पर अमरपाल की दुकान पर अपनी रकम वापस मांगने पहुंचा तो अमरपाल ने और समय की मांग की। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत शुरू हो गए जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।

पीडि़त का आरोप हैं कि विवाद के दौरान अमरपाल ने पहले दुकान के काउंटर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से उसे डराने की कोशिश की। इस बीच अमरपाल के भाई भुवन पाल ने हस्तक्षेप किया और विवाद को उग्र करते हुए रामलोचन के गले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। 

दूसरी और आरोपी पक्ष की ओर से अमरपाल ने भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई। अमरपाल का कहना है कि उधारी की रकम न दे पाने के कारण रामलोचन काफी समय से उसे पर दबाव बना रहा था। घटना की रात रामलोचन अकेले नहीं था बल्कि उसके साथ लक्ष्मण साहू और मोहन साहू भी थे। अमरपाल ने आरोप लगाया कि जब उसने पैसे के लिए थोड़ा और समय मांगा तो उसने उसके भाई को गालियां देनी शुरू कर दी और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद किया है। रामलोचन की शिकायत पर अमरपाल और भुवन पाल के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही अमरपाल की शिकायत पर रामलोचन लक्ष्मण व मोहन के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


अन्य पोस्ट