बेमेतरा
बेमेतरा, 1 जनवरी। ग्राम जाता में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें 20 वर्षीय युवक ने 23 वर्षीय नरेश डेहरे पर भारी वस्तुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार सजा मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम जाता में बीती रात नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मृतक के परिजन अरुण कुमार डेहरे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर नरेश का गांव के ही युवक के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा बड़ा कि आरोपी ने नरेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नरेश डेहरे अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। हृदयविदारक तथ्य यह है कि इसकी एक संतान महज 15 दिन की बेटी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजनों ने थाना पहुंचकर उचित मुआवजे और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया।


