बेमेतरा
जिला कांग्रेस कमेटी ने की धान खरीदी केंद्र और सोसाइटी में तालाबंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में जिले में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जिले की किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सोसाइटियों में तालाबंदी की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम कन्तेली स्थित सोसाइटी में तालाबंदी की, साथ ही साथ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों एवं सोसाइटियों में तालाबंदी की। तालाबंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ किसानों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि राज्य सरकार दूसरे जिलों में तो धान खरीदने की लिमिट बढ़ाती है, लेकिन जिले में जो लिमिट बढ़ाई गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा देने के समान है। जितनी लिमिट बढ़ाई गई है, उससे जिले में किसानों के द्वारा उपज की गई धान की खरीदी संभव नहीं है। या तो राज्य सरकार को निर्धारित लिमिट बढ़ानी होगी या निर्धारित दिवस में वृद्धि करनी होगी। जिस अनुपात में प्रतिदिन धान खरीदा जा रहा है, जिले के सोसाइटी में और जितना उत्पादन जिले में किसानों ने किया है।
जो रकबे के अनुसार तय किया जाता है की खरीदी संभव ही नहीं है।
तालाबंदी की खबर पाकर जिला प्रशासन ने कुछ सोसाइटी में आधी रात को लिमिट बढ़ाने का आदेश जारी किया है। जिसमें सोसाइटी कन्तेली की ओर से 350 क्विंटल बढ़ोतरी की मांग की गई थी, जबकि राज्य सरकार जबकि 311 क्विंटल की स्वीकृति आनन-फानन में दी गई है। इसी तरह कुछ सोसाइटी में भी बढ़ोतरी की जानकारी मिल रही है, किंतु यह काफी नहीं है। किसानों में भारी नाराजगी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर धान खरीदी करने से हील हवाला करने की नीयत से ही किसानों के साथ इस तरह का छल कपट कर रही है। कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ है किसानों को हम किसी भी प्रकार से निराश होने नहीं देंगे आगे जो भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि तहसीलदार के समक्ष कहा कि आज का तालाबंदी कार्यक्रम मात्रा सांकेतिक कार्यक्रम है। अगर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ मिलकर सोसाइटियों के सामने चक्कर जाम का कार्यक्रम करेगी।
इस दौरान मंगत साहू, ललित विश्वकर्मा ,प्रांजल तिवारी, दिनेश पटेल ,दया सिंह वर्मा, लुकेश वर्मा, हरि साहू, भाव सिंह, राज, जनता साहू, रूबी सलूजा ,योगिता साहू, नारायण छाबड़ा, जयप्रकाश राज, ऋतिक तिवारी, वतन मिश्रा सहित भारी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।


