बेमेतरा

जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और लापरवाह एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
02-Jan-2026 4:01 PM
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और लापरवाह एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जनवरी। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक के प्रारंभ में सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा समिति को बैठक के एजेंडे से अवगत कराया गया। बैठक के प्रमुख एजेंडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा, विद्युत संयोजन से संबंधित समस्याओं पर चर्चा, लंबित कार्यों की समय-सीमा में समायोजन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण ग्रामों के हस्तांतरण, संचालन एवं संधारण से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

इसके साथ ही कार्य में रुचि न लेने वाली तथा कार्यरत एजेंसियों की स्थिति की समीक्षा, जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यान्वयन के दौरान आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों को भी बैठक में शामिल किया गया।कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों की गुणवत्ता एवं गति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन ठेकेदारों एवं एजेंसियों द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है या लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु नियमित समीक्षा, सतत निगरानी एवं आपसी समन्वय बनाए रखा जाए। बैठक में सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट