बेमेतरा
भिंभौरी जोन में प्राथमिक शिक्षकों का 5 दिनी प्रशिक्षण शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी। बेरला विकासखंड के भिंभौरी जोन में प्रथम चरण की नवीन पाठ्यपुस्तक पुस्तक संबंधित प्राथमिक शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया।
मुख्य अतिथि भिंभौरी जोन के प्राचार्य गुरविंदर कौर, खुड़मुडा़ प्राचार्य बी पी साहू, महेन्द्र वर्माके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। भिंभौरी प्राचार्य गुरविंदर कौर ने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद इसे बच्चों के हित में विद्यालय स्तर पर इसे जमीनी स्तर पर लाने के लिए अनेकानेक शुभकामना सभी प्रशिक्षार्थी को दिये। जोन व्यवस्था प्रभारी श्यामलाल साहू ने व्यवस्था एवं प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दिये तथा प्रशिक्षण प्रभारी मनोज वर्मा ने प्रशिक्षण की भूमिका को समझाते उसे अमल करते हुए समय पर उपस्थिति नियमित एवं चर्चा परिचर्चा पर फोकस करते हुए सहभागी बनकर प्रशिक्षण को रोचकता प्रदान करने को कहा।
मास्टर टेनर्स जोगी राम वर्मा ने सत्र के प्रारंभ में परिचय को गतिविधि के माध्यम रोचकता प्रदान करते हुए प्रारंभ किया। मास्टर टेनर्स गोवर्धन ने भाषा शिक्षण के चार ब्लॉक एवं संतुलित भाषा शिक्षण पर बहुत अच्छे से प्रस्तुतिकरण किया। शिक्षक शाहिद के द्वारा पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका पर चर्चा किये। राज्यपाल पुरस्कार सर सम्मानित शिक्षिका व प्रभारी प्रधान पाठिका कंडरका केवरा सेन ने बताया कि कमजोर विद्यार्थी को पियर लर्निंग या गली मित्र के माध्यम से सीखा सकते हैं। समस्त सीएसी सुरेन्द्र देवदास, संतोष ध्रुव, राजराजेश्वर राजा, उत्तम साहू, सुरेश चन्द्राकर, जागृत दास बारले आदि सभी उपस्थित थे। प्रथम दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।


