‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। शहर में बीते तीन-चार दिनों से कस्तूरबा भवन में आयोजित भगवान श्रीराधा-कृष्ण की रासलीला में शुक्रवार को मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के साथ नवीन वर्ष 2026 की भी छंटा बिखरी रही। श्री राधा सर्वैश्वर लीला संस्थान वृंदावन श्री धाम रासलीला मंच से लोगों को बताया गया कि जब भगवान श्रीराधे-कृष्ण युगल सरकार के मनोहारी स्वरूप का दर्शन हो जाए, वही नया वर्ष है। रासलीला के भव्य मंच पर ओठों में बंशी धरे भगवान श्रीकृष्ण और मयुर नृत्य करती राधा-रानी का मनमोहक स्वरूप देखकर लोग कृत्य-कृत्य हुए।
01 जनवरी नए वर्ष के दिन रासलीला में भगवान श्री राधा कृष्ण का दर्शन लाभ लेने डॉ. आरएस अग्रवाल, दीपक बुद्धदेव, डॉ. ताराचंद सोनी, जितेंद्र मुदलियार, राजेश डागा, विजय हरिहारणो, श्री जोशी, डॉ. रेखा मेश्राम, किरण अग्रवाल, शारदा तिवारी, रत्ना ओस्तवाल, अलका जानी, साधना तिवारी, सुषमा राजपूत, नेहा गुप्ता, अनिता जैन, आशा गुप्ता, अनुराधा, साधना खंडेलवाल, शोभा चोपड़ा, माया अग्रवाल, मोना लोहिया, अंजनी कोशा, रजनी अग्रवाल, ओमवती ठाकुर, सरला लोहिया, मिथलेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
युगल सरकार का भवानी नगर में पदार्पण
कस्तूरबा भवन के मंच पर प्रस्तुति में राजा मान्धाता के पुत्र ऋषि मुचकुन्द द्वारा ालयवन को जलाकर भस्म करने सहित भगवान श्रीहरि विष्णु द्वारा मुचकुंन्द ऋषि को अगले जन्म में धरती में उनकी भक्ति का प्रचार करने हेतु नरसिंह मेहता के रूप में भेजने की कथा को सविस्तार बताया गया। शहर में पधारे श्रीराधा-कृष्ण युगल सरकार का नववर्ष अवसर पर समाजसेवी शारदा तिवारी के निवास स्थान भवानी नगर में पदार्पण हुआ, जहां विद्या पांडे, रत्ना, नेहा गुप्ता, निधी ढोक, नीलू लाल, चित्रा ढोक, पुष्पा सोनी आदि महिलाओं ने भगवान युगल सरकार का तिलक लगाकर स्वागत किया।