कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च कर सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मई। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित डीएड-बीएड बेरोजगार आखिरकार सडक़ों पर उतर आए। मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ एवं कला कल्याण प्रशिक्षित संघ के संयुक्त बैनर तले जिला मुख्यालय में सैकड़ों बेरोजगार प्रशिक्षितों ने एकजुट होकर शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति और सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बेसिक मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शिक्षा विभाग की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शीघ्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई। इस प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार साहू, संभाग अध्यक्ष पूजा सागर, उपाध्यक्ष कैलाश साहू, सुखदेव साहू, सचिव प्रदीप पाठक, कोषाध्यक्ष दिलेश्वर वर्मा, संयोजक तारण साहू, उपाध्यक्ष डाकवर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष अंचल, राजकुमार नवागढ़, हेमू साहू, लोकेन्द्र कुमार, परमेश्वर पटेल, रूप सिंह पटेल, कमलेश पटेल, अरुण साहू, विनोद साहू, दीपक सिन्हा, हर्षा सिन्हा, कल्पना साहू, ललिता, तृषा, रजनी सहित सैकड़ों प्रशिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया।