‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। भावना नगर में हुए बलवे में पीडित परिवार को पुलिस की मौजुदगी में अस्पताल में बाउंसरो ने बेदम पिटाई की थी। वसीम बाबू समेत उसके गुर्गो ने की थी। राजेशचंद्र तिवारी और उसके बेटे समेत बेटे के दोस्त की बेदम पिटाई। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त किए ।
वसीम बाबू समेत करीब 10 शातिर बदमाश फरार है। इन्हें खम्हारडीह थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें तलाश में जुटी है। इन पर ह्त्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओ में मामला दर्ज है।
इससे पहले 7 जुलाई की रात को हुए हमले में भावना नगर निवासी राजेशचंद्र तिवारी, उसके पुत्र समेत तीन लोग घायल हुए थे।बताया जा रहा है कि बाउंसरो ने विवाद के बाद मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे पीडित राजेश चंद्र तिवारी और उनके बेटे समेत बेटे का मुंबई से आय़ा दोस्त को अस्पताल गेट के बाहर बेदम पिटाई कर फरार हो गये थे।
रिपोर्ट के अनुसार राजेशचंद्र तिवारी का विवाद जूठा खाना फेंकने पर पड़ोस के कारोबारी संजय चौधरी के साथ हुआ था वाद-विवाद के दौरान पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर यासिन शेख वहां पहुंचा और 15-20 मिनट के भीतर उसी आरोपी ने राजातालाब और मोवा समेत शहर के कई हिस्सों से बीस से ज्यादा युवकों को डंडे, रॉड लेकर भावना नगर बुला लिया। उसके बाद घर घुसकर तोडफ़ोड़,मारपीट और जानलेवा हमला किया गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें राजेशचंद्र तिवारी और उनके परिवार के लोग भीड़ से बचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आधी रात को आसपास के मकानों के छतों में चढक़र भीड़ ने इन लोगों को घेरा और हमले किए। राजातालाब निवासी कई युवकों के घरों में छापेमारी की जा चुकी है हमले के बाद सभी संदेही युवक फरार हो चुके हैं।
आशंका है कि हमले में राजधानी में सुरक्षा ठेके से जुड़े कई बाउंसर भी शामिल थे। पुलिस ने संजय चौधरी के साथ हिस्ट्रीशीटर शेख यासिन, अतीक, इरफान सिद्दिकी और राघव अग्रवाल को गिरफ्तार करके प्राणघातक हमला और घर घुसकर तोडफ़ोड़ के केस में जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज जब्तकर सभी आऱोपियो की पहचान कर ली है और उनके सभी संभावित ठिकानो पर दबिश कार्रवाई की जा रही है लेकिन सभी आऱोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच समेत खम्हारडीह थाना पुलिस कई राज्यों के लिए रवाना की गई है।
साथ ही इधर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने भावना नगर में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट और कैमरा तोडऩे का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल खम्हारडीह थाना में हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्जकर सभी आरोपी बाउंसरों की तलाश में जुटी है।
फरार आरोपियों की सूची....
वसीम बाबू, अनुभव पांडे, अरसान उर्फ गौरी, तुषार कुंदानी, मोहसिन, शुभम लेखवानी, अनस, अनिकेत शुक्ला, चिंटू, राजा, वसीम, कदीर।
एक ने किया सरेंडर
इस मामले में एक फरार आरोपी शानू ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, शानू ने क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस के कुछ अधिकारियों से सेटिंग कर सरेंडर किया है। शानू सोनू के बुलावे पर बाउंसरों की टीम लेकर भावना नगर पहुंचा था और वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तिवारी परिवार पर बर्बर हमला किया।