बेमेतरा
बेमेतरा, 4 जनवरी। बेमेतरा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाल के फार्म हाउस में गन्ना कटाई के लिए आए प्रवासी मजदूर की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। मृतक यासीन पिता अजमुल्ला भूतपूर्वी राजापुर उत्तर प्रदेश निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झाल स्थित एग्रोटेक फार्म हाउस में गन्ना कटाई के कार्य के लिए उत्तर प्रदेश से मजदूरों का एक दल कुछ दिन पूर्व ही बेमेतरा पहुंचा था। दो जनवरी को जब सभी मजदूर अपने दैनिक कार्य के लिए निकले, तभी यासीन उनके साथ काम पर नहीं गया। दोपहर में जब उसके साथी उसे भोजन के लिए बुलाने कमरे पर पहुंचा तो उन्होंने यासीन को कमरे के बाहर बेसुध पड़ा पाया। साथियों के काफी प्रयास करने के बाद भी जब उसके शरीर से कोई हलचल नहीं हुई ,तब जांच करने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार किया। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।


