बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम भटगांव एवं परपोड़ा में नवधा रामायण समिति एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीरामचंद्र भगवान का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही समस्त जनमानस के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के इष्ट हैं। राम कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य जन्म के पापों का निवारण हो जाता है।
ऐसे में समिति के द्वारा जो यह राम कथा महोत्सव मनाने का जो निर्णय लिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है मैं समिति को आभार करता हूं जिन्होंने मुझे इस पावन महोत्सव में आमंत्रित किया तथा मुझे भी राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मिथलेश वर्मा बलराम साहू चेतन साहू नीरज राजपूत फत्ते लाल साहू मालिक राम साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर साहू श्याम बंजारे बलदाऊ साहू डोमन साहू बिरेन्द्र साहू,नवधा समिति रामानंद जोशी,मनोज साहू ,संदीप शर्मा,लायक राम साहू,ओंकार साहू,शंकर खोरबहरा साहू, कन्हैया साहू,शत्रोहन साहू महेंद्र साहू मोती साहू ,होरी साहू,प्रकाश गायकवाड़,बलराम पटेल,ललित गुप्ता,लाल साहू, डिग्गु राम साहू नारायण साहू भिखू राम कुशल मंतराम चंद्र शेखर सालिक राम पुन्नुराम हरिराम राम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


