बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी। ग्राम पंचायत सोढ़ में आयोजित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा एवं भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ, जब समाज में छुआछूत, ऊंच-नीच, झूठ-कपट का बोलबाला था। ऐसे समय में उन्होंने समाज को एकता,भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया, बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया संत गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है, बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग गुरु घासीदास बाबा के अनुयायी हो गए,गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं का बचपन से ही विरोध किया।
उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया, गुरु घासीदास बाबा का जीवन-दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा,वे आधुनिक युग के सशक्त क्रांतिदर्शी गुरु थे,इनका व्यक्तित्व ऐसा प्रकाश स्तंभ है,जिसमें सत्य, अहिंसा, करुणा तथा जीवन का ध्येय उदात्त रुप से प्रकट है, बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार को आगे बढ़ा पाएग, घासीदास बाबा ने कहा था कि हमें नशा-पान का सेवन नहीं करना चाहिए, सदा सादा जीवन जीना चाहिए। हम सभी को बाबा जी के बताए मार्ग में चल कर अपने जीवन को सफल बनाना है।
इस अवसर पर उषा सोनवानी माधुरी रवि परगनिहा नवाज खान मनोज बंजारे आत्माराम सोनवानी कविता साहू हेमंत चंदेल ऋषि टंडन शांति साहू रूपेंद्र पाटिल भारत साहू चंद्र केश चालीसा राजेश दुबे रास बिहारी कुर्रे यशराज साहू चंद्र कुमार परगनिहा चेतन बंजारे जितेंद्र साहू राजेश चंदेल सुनील जैन मोनल सिन्हा पी आर सिन्हा नेहा सुराणा दिकेश चतुर्वेदी मनीष टंडन अर्जुन देवांगन किशन साहू राजकुमार सेन अनिल सेन गुडडू सेन गोविंदा राजपूत झगरु सिन्हा लोकनाथ यादव अभिषेक साहू एल एल माण्डले मोहन कनक राम मनमोहन जांगड़े रामलाल गायकवाड चंद्र केश चालीसा राजेंद्र कुर्रे अजय पात्रे दीपक कोसले रूपन दास बसंत शिव चरण प्रेमलाल बारले सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


