बेमेतरा

कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण शुरू
06-Jan-2026 3:41 PM
कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जनवरी।  ग्राम अकलवारा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्रद्धा भक्ति के साथ भक्ति मय संगीत के साथ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा का शुभारंभ कथावाचक आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चना से किया गया।

प्रथम दिवस के कथा में श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व को बताया गया इस कथा को सुनने तथा आयोजन करने का सौभाग्य बड़े पुण्य से प्राप्त होता है भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीवन में भक्ति का संचार होता है प्राणी अपने पुण्य कर्मों की ओर अग्रसर होता है। यह ग्रंथ प्राणी को आध्यात्मिकता की ओर तथा जीव को सद् मार्ग की ओर ले जाता है। जिस जगह भागवत महापुराण का आयोजन होता है वह स्थान तीर्थ सामान पावन हो जाता है। प्रथम दिवस गौकरण के कथा का वर्णन किया गया। कलश यात्रा में ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा पुष्पों की वर्षा की।

 

शोभायात्रा  भजन कीर्तन के साथ कथा स्थल से गांव के शीतला माता मंदिर से लेकर गांव के  मुख्य मार्ग से होकर पुन: कथा स्थल पर समाप्त हुई।  इस दौरान ग्रामवासियों ने विभिन्न स्थानों पर ठाकुर जी की पूजा अर्चना की। जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।

और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

ग्राम अकलवारा में 4 जनवरी से दिनांक 12 जनवरी  तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन मिश्रा परिवार सत्येंद्र मिश्रा, राजकिरण मिश्रा, निर्मला मिश्रा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आगामी दिनों में परीक्षित जन्म , ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, कृष्ण की बाल लीलाओं तथा रुखमणी मंगल विवाह आदि का संगीतमय एवं झांकी के द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट