बेमेतरा

श्रीमद् भागवत समाज को संस्कार, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है- योगेश
02-Jan-2026 3:56 PM
श्रीमद् भागवत समाज को संस्कार, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है- योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जनवरी। ग्राम शिव-गौरी धाम सिंघौरी में स्थित माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित द्वितीय वर्ष श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी सम्मिलित हुए और कथा श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन में कथा व्यास के रूप में नवापारा देवरबीजा निवासी परम पूज्य पूरामणि महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपूर्ण व प्रेरणादायक वाचन किया। उनके मुखारविंद से निकली कथा ने श्रोताओं को भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।  कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, सुदामा और गोवर्धन कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे इस आयोजन का मार्गदर्शन एवं संरक्षण सुशील पुरी गोस्वामी द्वारा किया गया। वहीं मुख्य सुशील पुरी गोस्वामी यजमान के रूप में श्यामा संजय यदु एवं संजय यदु ने धार्मिक कर्तव्यों का विधिवत निर्वहन किया।

आयोजन में भूषण यदु , केशकाल साहू, बलदाऊ साहू , पंचु  साहू, दुर्गा साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिला-पुरुष, युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे। भजन-कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को संस्कार, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला महायज्ञ है। ऐसे आयोजनों से ग्रामों में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना सुदृढ़ होती है।

 उन्होंने आयोजन समिति, कथा व्यास एवं समस्त ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुडक़र ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है कथा के समापन अवसर पर पूर्णाहुति, हवन एवं महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण से ग्राम, क्षेत्र एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की समस्त ग्रामवासी शिव-गौरी धाम सिंघौरी, जनप्रतिनिधिगण, आयोजन समिति के सदस्य, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट