बेमेतरा

बाइक खरीदने पहुंचा युवक बाइक लेकर फरार, आरोपी गिरफ्तार
06-Jan-2026 3:14 PM
बाइक खरीदने पहुंचा युवक बाइक लेकर फरार, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जनवरी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समान बेचना एक व्यक्ति को उसे वक्त भारी पड़ गया, जब बाइक खरीदने आए कथित ग्राहक ने चकमा देकर उसकी महंगी मोटरसाइकिल पार कर दी। हालांकि बेमेतरा पुलिस की सक्रियता और साइबर सेल की मदद से आरोपी अब सलाखें के पीछे है।

प्रार्थी रोहित पाल निवासी जेवरा ऐन थाना नवागढ़ ने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी/04/8497 को बेचने के लिए एक ऑनलाइन है पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे कॉल किया और गाड़ी देखने के लिए बेमेतरा बुलाया।

बीते 30 अक्टूबर को रोहित अपने दोस्तों के साथ बेमेतरा के मनसुख होटल पहुंचा, वहां बातचीत के दौरान आरोपी ने भरोसा जीता और सभी होटल के अंदर चाय नाश्ते के लिए बैठ गए। बाइक की चाबी गाड़ी में ही लग रही थी।

 शाम करीब 4 बजे आरोपी अभी आता हूं कहकर होटल से बाहर निकाला और रोहित की कीमती बाइक लेकर फरार हो गया। 

काफी देर तक वापस न आने और मोबाइल बंद मिलने पर रोहित को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एसडीओपी कौशल्या साहू के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल और सिटी कोतवाली के संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपी की घेराबंदी की।

 

आरोपी गिरफ्तार , बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपी रतन जैन कसारीडीह दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। जिसकी कीमत लगभग 1लाख 40 हजार रुपया की गई है। आरोपीय के विरुद्ध धारा 303 (2) के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट