छत्तीसगढ़ » बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। मावली माता प्रांगण में आंचलिक मानस प्रतिष्ठान, मावली भाठा द्वारा आयोजित एक दिवसीय मानसगोष्ठी कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में भाजपा किसान नेता और सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
योगेश तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत में मां मावली माता और भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता बढ़ती है और एकजुटता को बल मिलता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर कई वक्ताओं ने रामचरितमानस पर अपने विचार रखे और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। स्थानीय लोगों और मानस प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में संतोष शर्मा, रमेश पाटिल, संतोष साहू , मदन सिन्हा, देवलाल सिन्हा , उमधार साहू , इतवारी साहू , पीलाराम शर्मा, नरेंद्र जायसवाल, महेश साहू, संतोष देवांगन, प्रवीण गोस्वामी, राजकुमार सोनी, मनोज सिन्हा, नरेश राय और यशवत टंडन का विशेष योगदान रहा। हर साल की तरह इस बार भी बेमेतरा जिला मानस संघ द्वारा आयोजित इस मानस सम्मेलन में भक्तों और वक्ताओं ने अपनी मधुर भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की शिक्षिका प्रतीक जैन ने बच्चों को ओआरएम शीट पर अभ्यास कराना शुरू कर दिया है। जिसमें स्कूल नाम से लेकर स्कूल कोड तथा बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी को ओआरएम शीट में किस प्रकार भरना है। इन सभी बातों को शिक्षिका के द्वारा बच्चों को सिखाया गया।
बच्चे अपनी शंका का समाधान भी किए। नवाचारी शिक्षिका ने बताया कि इस वर्ष इस सर्वे में कक्षा 3, 6 एवं 9 के बच्चे शामिल होंगे। जिसमें कक्षा 6 में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय को शामिल किया गया है। साथ ही शिक्षिका ने बच्चों को यह भी बताया कि प्रश्नों के उत्तर वाले विकल्प को शीट पर कैसे भरना है। इसके अभ्यास में बच्चे विशेष रुचि दिखा रहे हैं तथा उनकी समझ भी विकसित होती जा रही है। लगातार अभ्यास से बच्चों में निरंतर निखार आ रहा है। इस कार्य में शाला के प्रधान पाठक किशुन राम साहू, सरोज यादव, कनकलता सरसुधे, अवध राम वर्मा का निरंतर सहयोग मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। साजा के पुराना बस स्टैंड में सडक़ किनारे संचालित जैन स्टोर्स में रविवार की बीती रात तकरीबन 2 बजे चार से पांच की संख्या में दुकान में धावा बोल शटर का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए नगद राशि चोरी कर फरार हो गए। चोरी के बड़े वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आलाअधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। ब्लॉक मुख्यालय के जैन स्टोर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोडकर अंदर रखे 5 लाख रूपए चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात का दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जितेंद्र जैन की दुकान में रात्रि करीबन 2 से 2.30 के बीच अज्ञात चोरों ने पहले रेकी किया। इसके बाद दुकान के सामने का शटर तोड़ अंदर घुसे फिर अंदर के लाकर में रखे 4 से 5 लाख रुपए व अन्य सामान की चोरी कर लिए।। वारदात की सूचना मिलते ही साजा पुलिस व स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी में फुटेज देखा। साथ ही जांच के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक व अन्य टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वहीं इस पूरे मामले पर साजा व्यापारी संघ ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने बेरला व थाना प्रभारी साजा को ज्ञापन भी सौंपा। यदि दिए गए मोहलत के अनुरूप आरोपी पकड़ में नहीं आते तो व्यापारी संघ उग्र प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। इस मामले में एसडीओपी कौशल्या साहू ने भी कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस पकड़ में होगी।
पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे भी पहुंचे संचालक जैन परिवार के घर
व्यापारी जितेंद्र जैन के यहां दुकान में बीती रात को चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे व्यापारी के घर पहुंचे। रविन्द्र चौबे ने जैन परिवार से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। रविन्द्र चौबे ने इसे पुलिस की बड़ी चूक बताया और चोरों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
सडक़ आसपास में चोरी की तीसरी घटना
शहरवासियों के अनुसार जैन स्टोर्स के आसपास भी चोरी की घटना हो चुकी है। इससे पहले नेहा ट्रेडर्स में 5 लाख रुपए से ऊपर की चोरी हुई थी। वहीं करीब के जैन मंदिर में भी चोरी हो चुकी है। सभी मामलों में पुलिस चोरों को नहीं पकड पायी है। बहरहाल मामले की तह तक जाने पुलिस साइबर क्राइम डॉग स्क्वायड के सहारे चोरों तक पहुंचने में लगी है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी व स्थानीय पुलिस टीम मामले की सघन जांच में जुटी हुई है।
व्यापारियों ने अंसतोष जाहिर किया, सौंपा ज्ञापन
अपराधों की रोकथाम करने साजा व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप गुंडा तत्वों, अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस करे कठोर कार्रवाई, रात्रिकालीन पुलिस गश्त को लगातार जारी रखने की मांग की। अन्यथा व्यापारी संघ द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की बात कही गई।
घटना की जानकारी सुबह दुकान मालिक जितेंद्र जैन तथा उनके भाई अरुण जैन को जैसे ही लगी उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना साजा को दी। तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना के पहलुओं की जांच में जुटी। घटना की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुका थी, दुकानदार व नागरिक घटना की जानकारी लेने में उत्सुक दिखाई दिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। समाजसेवी संस्था सहयोग के सदस्यों द्वारा जल जंगल जमीन के संरक्षण और स्वच्छता अभियान के लिए 8 दिन के परिश्रम के बाद स्थानीय दीनदयाल कालोनी में गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड पर 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में नगर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों व रास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का समान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाज के लोग व पत्रकार उपस्थित रहे। संस्था द्वारा अब तक 8500 से अधिक पौधारोपण कर उसे संरक्षित किया जा चुका है।
समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा स्थानीय दिनदयाल उपाघ्याय कालोनी में कूड़े दान की तरह उपयोग किये जा रहे गार्डन को कचरा मुक्त कराने के बाद रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि दिनेश दुबे अध्यक्ष सिटी प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सुजीत शर्मा, सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर, कालोनी के पदाधिकारी सुनील राजपूत, दानदाता परिवार से शांति देवी भूतडा व संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभास चौबे मंचस्थ रहे। बोर्ड परीक्षा में नगर में टॉप करने वाले विदयार्थियों को समानित किया गया। जिसमें श्रेजल कुमार ध्रुवे 10वी में नगर में प्रथम और राज्य की प्रवीण्य सूची में अंडर 10 कक्षा 12वी में कुमारी सानिया सिंह जीव विज्ञान में सोनवानी, आलोक अशोक साहू गणित, प्रिया साहू, वाणिज्य में कुमारी टीनू श्रीवास, कला के अनन्या ठाकुर, कृषि और जागेश्वरी पिता राजू ठाकुर को राष्ट्रीय खेल गतका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता को समानित किया गया।
निकाला गया चार डंपर कचरा और मलमा
सदस्यों ने बताया कि कालोनी में चारों तरफ घेराबांदी किया गया था पर बीते कई साल से इसका उपयोग कचरा फेंकने के लिए करते आ रहे थे जिसे देखते हुए सहयोग द्वारा अथक प्रयास कर करीब चार डंफर कचरा व मलमा निकाला गया। फिर चिन्हित कर अलग-अलग प्रजाति के 50 पौधा लगाया गया। पौधारोपण व सुरक्षा नगर के समाजसेवी भूतड़ा परिवार के सौजन्य से किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज आठवें दिन पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जो राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मंजगांव स्थित राम मंदिर में समाप्त हुई।
श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज आठवें दिन पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जो राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मंजगांव स्थित राम मंदिर में समाप्त हुई। कवर्धा दौरे में जाने से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बेमेतरा में रुककर पदयात्रा रवाना किया।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रीता पांडे साथ ही पार्षद रश्मि फणेन्द्र मिश्रा पार्षद रेहाना वाहिद रवानी पार्षद राम ठाकुर पार्षद जया साहू पार्षद रानी डेनिम सेन पार्षद राजू साहू पार्षद मनोज शर्मा पूर्व पार्षद नारायण छाबड़ा, प्रशांत तिवारी बंसी साहू प्रांजल तिवारी सीताराम यादव लक्ष्मी प्रसाद डेहरे रामप्रसाद साहू दुर्गा प्रसाद साहू भुवन साहू मजगांव सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भगवान राम के हितैषी बनकर छल कर रहे
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेसजनों तथा आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह धर्म युद्ध की लड़ाई है, जहां लोग भगवान राम के हितैषी बनकर भगवान राम की ही जमीन को बेच रहे हैं। आम जनता को यह अच्छी तरह से समझना होगा कि यह लोग साधु के भेष में शैतान है जो भगवान राम की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा भगवान राम की जमीन जब तक वापस नहीं की जाती तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। उन्होंने प्रशासन को तुरंत रजिस्ट्री शून्य करने का बात कहीं।
22 खातों में लाखों की गड़बड़ी का मामला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। ग्राम बीजाभाट में संचालित डाकघर में डाकपाल द्वारा की गई गड़बड़ी की जांच विभाग कर रहा है। शिकायत सामने आने के बाद ग्राम बीजाभाट के साथ-साथ अन्य गांव के खातेदार अपनी जमा रकम को लेकर चिंतित होने लगे हैं। जांच के दौरान 22 खाते में लाखों की गड़बड़ी सामने आई। अनियमितता पाए जाने के बाद प्रकरण दर्ज कराने के लिए स्थानीय कार्यालय द्वारा डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद डाकपाल संजीव कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
जानकारी हो कि जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बीजाभाट में संचालित डाकघर में पदस्थ डाकपाल संजीव कुमार ने खातेदारों से रकम लेने के बाद खाते में जमा नहीं की। इस गड़बड़ी को विभागीय टीम ने निर्धारित अवधि में किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान सिंतबर माह में पकड़ा था, जिसके बाद संजीव कुमार को निलंबित किया गया। इसके बाद डाकपाल के कारनामों को पिटारा खुलता जा रहा है।
ग्रामीणों का दावा है कि उनके साथ एक करोड़ से अधिक की गडबड़ी की गई है। शिकायत मिलने के बाद कई खातेदारों ने बेमेतरा कार्यालय में जमा पर्ची, खाता से संबधित दस्तावेज जमा किए हैं। वहीम अपने लेनदेन से संबंधित बयान दर्ज कराया है। अब तक 22 प्रकरणों पर आर्थिक गड़बड़ी पाई गई है। आरडी, सुकन्या योजना व अन्य जमा योजना से संबंधित खातों में गड़बड़ी मिली है। सूत्रों के अनुसार परिवार सहित बीते एक तारीख से नदारद चल रहे डाक विभाग के कर्मचारी संजीव कुमार की पतासाजी के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी के बीजाभाट निवास में ताला लगा हुआ है। वहीं मोबाइल नंबर भी बंद है।
खातेदारों के अनुसार बीजाभाट डाकघर में अधिक खाता खोलने पर बेहतर कारोबर करने पर पदस्थ बीपीएम संजीव कुमार को प्रवर अधीक्षक दुर्ग संभाग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। बहरहाल डाकघर में रकम जमा करने वाले संभावित नुकसान को लेकर परेशान हो रहे हैं।
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। सहकारिता विभाग, गृह एवं जेल सचिव तथा जि़ला प्रभारी सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक ली। उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि जि़ले में नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नशे की लत से प्रभावित व्यक्तियों के लिए चल रहे पुनर्वास कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनके सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
डॉ. प्रसन्ना ने स्कूल और कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया। कहा कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाये और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी जाये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को विभिन्न प्रचार माध्यम के ज़रिए नशे के खिलाफ समाज में और जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाने कहा। मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाई का बिक्री करने पर रोक लगाने के निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव डॉ. प्रसन्ना ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जि़ला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की विज्ञान एवं नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने माह के तृतीय शनिवार को हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर शाला में मॉडल एवं जीवनी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से उनकी जीवनी को अपने शब्दों में ढाला और बहुत सुंदर मॉडल बनाए।
शिक्षक अवध राम वर्मा ने बच्चों को सामूहिक रूप से पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के जीवन से संबंधित बातों, उनकी उपलब्धियों एवं जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों तथा वे किस तरह से एक होनहार विद्यार्थी से देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक पहुंचे, इन सभी बातों का उल्लेख किया।
शिक्षिका कनकलता सरसुधे ने उस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह अपनी मां के बहुत कऱीब थे। और उनकी माता अपने परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जब सबके लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता था तो वो किस तरह अपने बेटे अब्दुल को दे दिया करती थी। और जब ये बात कलाम जी को पता चली तो उन्हें बहुत दु:ख होता था।
अंत में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि जिस तरह डॉ. कलाम जी ने अपने जीवन की चुनौतियों को अपने जीवन में बाधा बनने नहीं दिया और निरंतर प्रयास और संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते चले गए। उसी तरह हम सभी को भी अपने जीवन की चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए और अपने कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों में जीवन के प्रति उनकी सोच एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक किशुन राम साहू, शिक्षक अवध राम वर्मा, शिक्षिका कनकलता सरसुधे सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में शनिवार को पुष्प सज्जा, मेहंदी, एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चे अपनी कल्पना शक्ति से बहुत ही सुन्दर चित्रकारी किए। आकर्षक मेहंदी के डिजाईन से हाथों को सजाया। विभिन्न प्रकार के फूलों से गुलदस्ते का निर्माण करना शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सिखाया। चित्रकला प्रतियोगिता में बजरंग, पवन, रोहन, नितिन ने हिस्सा लिया।
इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, कविता, लावण्या, प्रिया, हर्षिका, आदि बच्चों ने उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी के साथ नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सर्प, जहरीले कीड़े आदि से दूर रहने को कहा। आसपास सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी। यदि किसी को सर्प काट लें तो तुरंत अस्पताल ले जाएं। किसी तरह के झाड़ फूंक में समय ना गंवाए। इस तरह की जानकारी बच्चों को दी। साथ ही नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सडक़ यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को दाएं बाएं देखकर सडक़ पार करना है। दौडक़र कभी भी सडक़ पार नहीं करना बताया। आयोजन में प्रधान पाठिका आशा कुजूर, डीएलएड के छात्र अध्यापक रविन्द्र राजपूत, भोलेश्वर कौशिक, मनीष चंद्रवंशी ने उपस्थित रहे।
चांद देखकर महिलाओं ने की पूजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। क्षेत्र की महिलाओं ने पति की दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और चंद्रमा की पूजा की। महिलाओं ने सुबह से ही व्रत की तैयारी शुरू कर दी और दिनभर निर्जला व्रत रखा। शाम को चंद्रमा के उदय होने पर उन्होंने छलनी से चंद्रमा को देखा और अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा।
महिलाओं ने अपने पति के साथ मिलकर सुख, समृद्धि, और स्नेह की कामना की। क्षेत्र के कई घरों में करवा चौथ की पूजा के लिए विशेष आयोजन किए गए। महिलाओं ने पर्व पर अपने पति के लिए विशेष भोजन भी तैयार किया और परिवार के साथ मिलकर इसका आनंद लिया। करवा चौथ पर गांव में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। विधिवत पूजन पं. राजकुमार तिवारी ने किया। पूजन में नीलिमा मिश्रा , अचला मिश्रा , मनीषा शर्मा , अंजू चौबे , अनुरिका दिवान , नीतू तिवारी, रश्मि शर्मा,गीता साहू, नीरा साहू, यशोदा रजक, त्रिवेणी रजक, लक्ष्मी साहू, रूखमणी साहू, पूजा यादव, व्रत रखकर उपावास की।
महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए कार्तिक कृष्ण पक्ष की चौथ को माता करवा का उपवास रखा। चांद देखकर पति की पूजा की। पति ने भी अपने पत्नी को जल पिलाकर व्रत तोड़ा।
दिवाली से पहले वेतन जारी करने की मांग
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। धान बेचने के बाद कमीशन नहीं मिलने की वजह से बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ सहकारी समितियों के सैकड़ों कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने की वजह से कर्मचारी आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं। जिले की सहकारी समितियों में 4 से 8 माह का वेतन जारी नहीं किया गया है।
वेतन जारी नहीं होने के सवाल पर अफसर दिवाली से पहले वेतन जारी होने का भरोसा दिला रहे हैं। जिले के चारों विकासखंड के 17 सहकारी बैकों के मताहत 102 सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा है। इन समितियों में 5 से लेकर 8 कर्मचारी अलग-अलग वेतन पर काम कर रहे हैं, जिसमें समिति प्रंबंधक, उपसमिति प्रबंधक, लिपिक, ऑपरेटर व देैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हैं।
जिले की समितियों को प्रत्येक माह औसतन एक लाख से अधिक का व्यय कर्मचारियों के वेतन पर खर्च करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी अन्य व्यय का भार समितियों पर है। वेतन देने व अन्य खर्चों के लिए 102 समितियां पूरी तरह से धानखरीदी के दौरान दिए जाने वाले कमीशन पर निर्भर हैं। जिले में धान खरीदी बंद हुए महीनों बीत चुके हैं, जिसके बाद समितियों द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया मोटा धान सरना व पतला धान केंद्र द्वारा मिलर व संग्रहण केंद्र को जारी किए गए धान का मिलान कर लिया गया है। इसके बाद भी वेतन जारी नहीं हुआ है।
खाद, बीज व कमीशन पर टिका समितियों का संचालन
सूत्रों के अनुसार जिला सहकारीे केन्द्रीय बैक मर्यादित दुर्ग के मताहत जिला में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद्र, नवागढ़, नांदघाट, दाढ़ी, मारो, संबलपुर, बेरला, साजा, देवकर, परपोड़ी, थानखहरिया, ठेलका, भिभौरी, देवरबीजा, खंडसरा, केहका व खर्रा शाखा के तहत 102 सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा है। समितियों के पास आय के तौर पर किसानों को दिए जाने वाले खाद व बीज बिक्री से प्राप्त आय व धान खरीदी के एवज में प्राप्त होने वाला कमीशन ही आय का स्त्रोत है। कमीशन मिलने में होने वाले लेटलतीफी का असर कर्मचारियों के वेतन पर पड़ता है। कमीशन जारी नहीं होने की वजह से समितियां अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है।
दीपावली पर संकट, कर्ज लेकर काम चलानेे की मजबूरी
वेतन नहीं मिलने से सहकारी समितियों के कर्मचारी आर्थिक संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं। आने वाले सप्ताह भर के दौरान कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं होने की स्थिति में त्यौहार मनाना मुश्किल होगा। इस बात को कर्मचारी दबे जबान से स्वीकारने लगे हैं। सूत्रो के अनुसार समिति एक तरफ किसानों को रबी फसल सीजन के लिए कर्ज दे रही है। वहीं दूसरी तरफ वेतन के लाले पडऩे के कारण कर्मचारी बाजार से मजबूरी में कर्ज लेकर घर चला रहे हैं। जिले के कई कर्मचारियों को 8 माह का भी वेतन नहीं मिला है।
32 रुपए समितियों को कमीशन पर मिलते हैं
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान धान खरीदी केन्द्रों को दिया जाने वाला कमीशन प्रत्येक लाख क्विंटल के आधार पर निर्धारित किया गया है, जिसमें सरना व मोटा धान के लिए 31.25 रुपए और पतला धान के लिए 32 रुपया कमीशन दिया जाना है। बीते सत्र के दौरान 102 धानखरीदी केन्द्रों में 270986.28 टन मोटा धान, 41943.28 टन पतला धान व 621757 टन सरना धान समेेत 934686.68 टन धान खरीदा गया था। लगभग 93 लाख 46 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया, जिसके लिए कमीशन के तौर पर समितियों को 93 करोड़ से अधिक राशि दी जानी है। मिलान करने का कार्य मार्कफेड अधिकारी कार्यालय द्वारा 10 दिन पूर्व किया जा चुका है।
बोनस की बात तो दूर, वेतन मिल जाए तो बहुत
कर्मचारी हित से जुड़े कार्यरत मानते हैं कि आम तौर पर दीपावली के पूर्व निजी व सरकारी संस्थान दीपावली का बोनस जारी करते हैं पर सहकारी समितियों के कर्मचारियों को बोनस न सही मूल वेतन का इंतजार है।
विभाग उदासीन -मिश्रा
सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि कई समितियों में कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला है। त्योहारी सीजन आ रहा है। छोटे-छोटे गरीब कर्मचारियों से काम तो भरपूर कराया जा रहा है परंतु उन्हें वेतन के लाले पड़े हैं। विभाग इस दिशा में उदासीन है।
दीपावाली से पहले राशि जारी की जाएगी - वारे
जिला नोडल अधिकारी आरके वारे ने बताया कि जिले की समितियों के कर्मचारियों को कुछ माह का मानदेय नहीं मिला है, जिसे जारी किया जाएगा। दीपावली से पहले सभी के खाते में कम से कम दो माह का वेतन जारी किया जाएगा।
बेमेतरा, 20 अक्टूबर। थानखहरिया निवासी युवक ने सूदखोर से तंग आकर जहर खा लिया। इसके बाद युवक ने थाना पहुंचकर पुलिस को कीटनाशक पीने की जानकारी दी। पुलिस स्टाफ द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
युवक के परिजनों के अनुसार 25 हजार कर्ज लेेने के बाद 1 लाख से अधिक रकम भुगतान करने पर भी कर्ज देने वाली महिला और रकम मांग रही है, जिससे युवक परेशान था।
मिली जानकारी के अनुसार थानखहरिया नगर के वार्ड 14 निवासी युवक प्रार्थी हाफिज बेग ने कर्ज लेने के बाद रकम जमा करने के बाद भी अधिक ब्याज राशि मांगे जाने से परेशान होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। मूल रकम से अधिक ब्याज की राशि दे दी। इसके बाद भी कर्ज की मूल रकम देने के लिए दबाव बनाने पर कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात युवक के परिवार वालों ने बताई।
जुआ खेलने के लिए लिए थे 25 हजार
पीडि़त हाफिज बेग ने जुआ खेलने के नाम से 3 माह पूर्व एक महिला से 25 हजार रुपए ब्याज में लिए थे। इसके बाद युवक ने तकरीबन डेढ़ लाख रूपया लौटा दिया। उसके बाद भी डेढ़ लाख और मांगने के लिए महिला युवक के घर में आ जाती थी, जिससे युवक परेशान हो गया था ।
मामला आपसी लेनदेन का था इसलिए दोनों बैठक करने गए
थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि युवक ने पुलिस को कर्ज में रकम लेने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्ष आपसी लेनदेन करने की वजह से थाना से बाहर बातचीत करने गए। युवक थाना से बाहर जाने के बाद फिर लौटा और जहर पीने की जानकारी दी, जिसके बाद युवक को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बहरहाल युवक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हालत को देखते हुए युवक का जिला अस्तपाल में बयान दर्ज नहीं किया जा सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अक्टूबर। श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रशासन की निष्क्रियता से कांग्रेसियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेसियों के अनुसार विक्रेता को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।
सर्वप्रथम राम मंदिर प्रांगण के नजदीक निवासरत शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता लेख राम अग्रवाल के निधन होने की जानकारी मिलने पर 2 मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस धरना में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा, नगर पालिका की अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रीता पांडे, पार्षद रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, पार्षद रेहाना वाहिद रवानी, पार्षद राम ठाकुर, पार्षद जया साहू, पार्षद रानी डेनिम सेन, पार्षद राजू साहू, पार्षद मनोज शर्मा, पूर्व पार्षद नारायण छाबड़ा. प्रशांत तिवारी, बंसी साहू, हितेंद्र साहू, अजय राज सेन, वतन मिश्रा, प्रतीक दुबे, महेंद्र साहू, भुवन साहू, राम प्रसाद निर्मलकर, रामाधार साहू, बलवंत साहू, रवि दुर्गा, राम साहू, सुरेंद्र साहू, मजगांव हरीश साहू, कुसमी सीताराम यादव उपस्थित थे।
जिला, शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मजगांव राम मंदिर खरीदी बिक्री मामले में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के छठे दिन मुंह में काली पट्टी लगाकर विरोध किया गया। इस मामले में अब 21 अक्टूबर को राम मंदिर बेमेतरा से मजगांव स्थित राम मंदिर तक पद यात्रा निकाली जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने पुलिस चौकी मारो का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ -सुथरी वर्दी धारण करने एवं मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया।
थाना व चौकी की जब्ती माल, मालखाना, जब्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, ड्यूटी रजिस्टर, मूर्त रजिस्टर, अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। साफ -सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई करने, थाना,चौकी में रिपोर्ट करने आये आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्रवाई करने तथा स्कूल, कालेजो, हॉट,बाजारों, ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए हमर पुलिस हमर बजार एवं हमर पुलिस हमर गांव अभियान के माध्यम से साइबर फ्राड, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमों व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक योगेन्द्र सोनी, साधराय कौशल व आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं पुलिस चौकी मारो के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरी में बाल सहयोगी मितानिन दीदियों द्वारा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सर्पदंश से बचाव के तरीके व सांप के काटने पर क्या कार्य करना चाहिए।और क्या नहीं करना चाहिए, की जानकारी दी।
वहीं अगर किसी बच्चे को या परिजन को दस्त संबंधित समस्या हो तो उसके समाधान स्वरूप हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं जैसे कि ओआरएस का घोल हम घर में कैसे बना सकते हैं। इसकी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया। छात्राओं में महीना संबंधित होने वाली मासिक चक्र की जानकारियां भी दिए जैसे कि कोई समस्या हो तो अपने परिजन, शिक्षक शिक्षिकाओं, मितानिन दीदीयों को अवगत अवश्य कराएं और विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर सहायता जरूर लेवें। छात्रों को नशापान करने से होने वाली गंभीर बिमारियों से तथा समस्याओं का हमारे जीवन में क्या दुष्परिणाम भविष्य में सामने आते हैं इनकी जानकारी दिया गया। विद्यार्थियों को दो कक्षाओं में विभाजित कर इन विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया गया। बाल सहयोगी मितानिन दीदीयों के प्रशिक्षक पुष्पा सिन्हा ने विद्यार्थियों को बताया है कि सांप दिखाई दे तो जबरदस्ती सांपों को नहीं छेडऩा चाहिए। रात्रि के समय घर में या घर के बाहर आवश्यक कार्य से यदि जान पड़ा तो प्रकाश हेतु टार्च का उपयोग अवश्य करें। अनावश्यक चीजों को इक_ा नहीं करें। कपड़े या जूते चप्पल पहनते समय ध्यान रखें कि कहीं कुछ विषैले जीव उनके अंदर तो नहीं है। हमें जमीन पर नहीं सोना चाहिए आदि। यदि गलती से कहीं सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं। तो डरना नहीं चाहिए। बल्कि डॉक्टर से सलाह मशविरा ले लेना चाहिए। बैगा के भरोसे इलाज नहीं कराना चाहिए। घबराना नहीं चाहिए या मुंह से जहर उतारने का प्रयास आदि ना करें। दस्त हो जाने पर घर में जीवन रक्षक घोल बनाने के उपाय को भी बताया कि कैसे हम शक्कर और नमक का घोल बनाकर इसका समाधान कर सकते हैं। बीमार व्यक्ति को समय-समय पर कुछ पोष्टिक आहार अवश्य खाने को देवें। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरी के प्रधान पाठक पंचराम साहू, शिक्षक लोकेश्वर दास मानिकपुरी, शिक्षिका उषा पाटकर, कर्मचारी अनल सिंह राजपूत बाल सहयोगी मितानिन दीदियों के प्रशिक्षक पुष्पा सिन्हा, मितानिनों में रानी पाटकर, विद्या दुबे, गिरजा पटेल, मोहनी सेन मंजूलता राजपूत उपस्थित रहे।
बेटे संग मार्निंग वॉक कर रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। देवकर में शुक्रवार की सुबह मार्निग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालाते हुए ठोकर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतक का 10 साल का पुत्र भी साथ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए साजा के सरकारी अस्पताल रवाना किया। हादसे को अंजाम देने वाले वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत देवकर में शुक्रवार की सुबह मार्निग वॉक में अपने 10 साल के पुत्र के साथ निकले युवक राजाराम निषाद पिता चिंताराम निषाद ग्राम डेहरी निवासी को अज्ञात वाहन चालक ने लपरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि घटना के वक्त मृतक का 10 साल का पुत्र लघुशंका के लिए गया था, तब युवक सडक़ के किनारे में खड़ा था। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को पीएम के लिए साजा के सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। प्रकरण पर मर्ग कायम कर लिया गया है। मृतक मजदूरी का काम करने के लिए पलायन कर बाहर गया था जो कुछ दिन पूर्व ही वापस अपने गांव आया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। ग्राम ढाबा में लगातार तीसरे दिन उल्टी-दस्त के नये मरीज मिले हैं। गांव में शुक्रवार को 28 नये मरीज मिले हैं। नये मरीजों में से 4 मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 18 मरीजों को बेरला के सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गांव में तीन दिन के दौरान डायरिया के 99 मरीज मिले हैं। गांव की स्थिति को देखते हुए 108 वाहन की टीम को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी हो कि बेरला तहसील के ग्राम ढाबा में बुधवार शाम से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में उपचार प्रारंभ किया गया। वहीं चार मरीजों को बेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार को मिले मरीज में से करीब 12 को सरकारी अस्पताल घरसीवा व बेरला में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर जांच किया गया जिसमें 28 नये मरीज मिले हैं। जिसमें से 10 मरीजो को बेरला रेफर किया गया है। वहीं 31 मरीजों का उपचार उनके घरों में किया जा रहा है। दो मरीज निजी अस्तपाल में भर्ती है जिनकी जानकारी विभाग द्वारा लगातार ली जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि अब तक 33 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार गांव में डायरिया फैलने का कारण आज तीसरे दिन भी सामने नहीं आया। अस्पताल में भर्ती मरीजो से पूछताछ करने पर कई मरीज गांव में मछली खाने की बात कहते हैं तो कुछ मरीज भाजी खाने की जानकारी दे रहे हैं। उल्टी-दस्त के मरीजों में कुछ मरीज अपने घर के बोर का पानी पीते हैं उसके बाद भी उल्टी दस्त से पीडि़त हैं। पीएचई विभाग द्वारा लिए गए जल के सैंपल में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम आपात स्थिति को देखते हुए गांव में डटी हुई है। बीएमओ डॉ. जेके कुंजाम ने बताया कि गांव में आज 28 मरीज मिले हैं। वहीं पूर्व में भर्ती दो मरीज ठीक हुए। टीम द्वारा लगातार उपचार किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। सिटी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक लाज संचालक है, जिसके द्वारा आरोपी को बगैर वाजिब दस्तावेज के कमरा उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के एक लाज में गुरूवार को सूचना के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान पीडि़ता को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छुड़वाया। पुलिस के हाथ आए आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं लाज में रूकने वालों का नाम व अन्य जानकारी दर्ज नहीं होना पाया गया। वाजिब दस्तावेज के बगैर कमरा किराया देना पाया गया। जांच के बाद आरोपी युवक और लाज संचालक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं समेत पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने दिया अपना समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। श्रीराम मंदिर मूर्ति मंजगाव में किए गए खरीदी बिक्री के मामले में आंदोलन के चौथे दिन दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा के भाजपा के सांसद प्रतिनिधि द्वारा जिस तरह से राम मूर्ति सार्वजनिक न्यास की जमीन को खरीदा है यह प्रदर्शित करता है कि भाजपा केवल भगवान राम का नाम राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है उन्हें भगवान राम से कोई सरोकार नहीं है। भगवान राम के नाम से दान में दी गई जमीन को भी भाजपाई हड़पने में लगे हुए है। इस मामले में शासन प्रशासन छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई कर रही है, जबकि बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस, मुकेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष दुर्ग, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रीना मिथलेश वर्मा जनपद अध्यक्ष,जोगेंद्र छाबड़ा, ललित विश्वकर्मा, शत्रुहन साहू,पार्षद मनोज शर्मा , रस्मी मिश्रा,रेहाना रवानी,अखिलेश नामदेव, जया साहू, रानी सेन, हितेंद्र साहू, रीता पांडे अध्यक्ष शहर महिला, मिथलेश वर्मा, प्रशांत तिवारी, रुबी सलूजा, बबलू जनार्दन, नारायण छाबड़ा, सीताराम यदु आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। जिले में छूटे सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पिछली समय- सीमा की बैठक में दिये है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा भी अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने कहा। इसी तारतम्य में 16 अक्टूबर से विकासखण्ड नवागढ़ में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारी परिवार के लिए 5 लाख एवं एपीएल कॉर्ड धारी परिवार हेतु 50 हजार रुपये तक का नि:शुल्क इलाज सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा उपलब्ध है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रजा ने बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए वर्तमान में 03 दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में किया जा रहा है एवं शिविर के बाद छूट गए लोग नजदीक के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है। शिविर के प्रथम दिवस विकासखण्ड नवागढ़ में 1150 कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त आरएमए, बीईटीओ, सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, जेएसए, आयुष्मान मित्र का विशेष योगदान है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। जिले के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए संकुलवार जोन स्तरीय शिविर का आयोजन शालाओं में 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को किया गया। शिविर में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ पालकों की उपस्थिति के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्रों का फॉर्म शिविर स्थल में ही ऑनलाइन सबमिट हो सके। जिले के सभी ब्लॉक के छात्रों के निवास प्रमाण पत्र लक्ष्य 38619 निर्धारित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा ।
संबंधित जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी व पटवारी की उपस्थिति के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था ताकि किसी प्रकार की जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर समस्या का त्वरित निराकरण शिविर स्थल पर ही हो सके। शिविर का आयोजन बेरला स्थित देवरबीजा, भिभौरी, बेमेतरा में बालसमुन्द, खंडसरा, दाढ़ी, बाबामोहतरा, नवागढ़ में झाल, संबलपुर, मारो, नांदघाट, वि.ख.साजा में साजा, परपोडी, देवकर व थानखहरिया में किया गया। शिविर के अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने नवागढ़ विकासखंड के जोन स्तरीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो एवं उच्चतर माध्यमिक शाला नांदघाट का निरीक्षण कर शिविर स्थल का जायजा लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस दो पहिया वाहन चालक को बचाने के फेर में सिलेंडर से भरे मालवाहक से टकरा गया। दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 4 लोगों को रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस रायपुर जा रही थी। घायलों का उपचार नांदघाट के सरकारी अस्पताल में किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नांदघाट से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर दोपहर में रैनबो बस सर्विस की यात्री बस मुंगेली से रायपुर जाते समय नांदघाट अडार के पास के आश्रम के पास दो पहिया वाहन चालक को बचाते समय सिलेंडर से भरे माल वाहक से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन के सामने बैठे 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अन्य 15 यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती रही। हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बस में सवार महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। घायलों को 108 वाहन की टीम द्वारा नांदघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल से मुंगेली रेफर किया गया
घायलों में रजनी सप्रे (50) नेवासपुर, नरेश सतनामी (50) नेवासपुर, बेनू (35) ग्राम खम्हरिया मुंगेली, रामप्रयारी सप्रे नेवासपुर को नांदघाट के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल मुंगेली रेफर किया गया है।
हादसे के बाद सडक़ के दोनों छोर पर वाहनों का रेला लगा हुआ था, जिसे पुलिस ने हटवाकर यातायात सामान्य किया। 108 वाहन के पायलट लोभन व ऋषि दुबे ने बताया कि 108 में लाते समय भी मरीजों का उपचार डॉक्टरों के मार्गदर्शन में किया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। देश में इंदिरा गांधी ने 1975 में लगाये आपात काल के दौरान तानाशाहीपूर्वक निरुद्ध किये गए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा समान करते हुए लोकतंत्र सेनानी समान निधि प्रदान किया जा रहा है।
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक सौरभ निर्वाणी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर, इमरजेंसी के दौरान निरुद्ध हुए मीसा बंदियों के दिवंगत हो जाने पर राजकीय समान के साथ अंत्येष्टि किये जाने की मांग रखी थी। अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा की मांग पर साय कैबिनेट ने मुहर लगाते हुए राज्य में लोकतंत्र सेनानियों की अंत्येष्ठि राजकीय समान के साथ करने के साथ साथ 25 हजार की अंत्येष्टि राशि देने की भी घोषणा की है।
इस पर राज्य भर के 320 लोकतंत्र सेनानियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। लोकतंत्र सेनानी अधिवक्ता हृदयनारायण निर्वाणी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने का आभार जताते हुए कहा कि उस दौर में जब हम सब संघ के स्वयं सेवक तानाशाही का विरोध करते हुए महीनों जेल में रहे तो इस आकांक्षा से नहीं थे समान होगा। बल्कि वह देश बचाने, लोकतंत्र को बचाने तानाशाही के विरोध में उठाया गया कदम था। भाजपा के मुख्यमंत्री सरकार में बैठे लोग आज हमारे कामों को समाज में रेखांकित कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित नव छात्र अध्यापकों का स्वागत करते हुए उनके लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य जे के घृतलहरे थे।
प्राचार्य ने कहा कि यह एक प्रशिक्षण संस्थान है, यहां प्रेरणा लेकर स्वयं सीखना पड़ता है। यह एक ऐसा संस्थान है जहाँ शिक्षक बनने के साथ-साथ एक आदर्श इंसान भी बनना सिखाया जाता है। यहाँ शिक्षा, संस्कार, व्यवहार और उच्च आदर्शो कि शिक्षा भी दी जाती है। यहीं से ही आपके कैरियर का निर्धारण भी होता है। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन साजा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में विज्ञान शिक्षिका के रूप में पदस्थ है।
उन्होंने घोषणा की डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के जो छात्र अध्यापक अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर आएंगे या उच्चतम अंक लाएंगे उन्हें 5001 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान कर समानित करेंगी।
डाइट के वरिष्ठ व्यायाता डॉ बसुबंधु दीवान ने सभी नवप्रवेशित छात्र अध्यापकों को गिट के रूप में पेन भेंटकर और बैच लगाकर उनका स्वागत किया। संचालन द्वितीय वर्ष की छात्र अध्यापक डाकवर और नीलम सेन ने किया।
सहयोगी के रूप में निशा वर्मा, मनीता, यामिनी, नितेश, निपेन्द्र, उत्पल, संजय, दिव्या, एकता, लालिनी, प्रतिमा आदि रहे। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ व्यायाता उषा किरण पाण्डेय, पीएसटीई प्रभारी अनिल सोनी, जीएल खुटियारे, थलज कुमार साहू, सेवानिवृत्ति व्यायाता तुकाराम साहू, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, नागेंद्र शर्मा, अमिंदर भारती, कमलेश शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, पूनम पांडेय, सरस्वती साहू, सहित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर। ग्राम ढाबा में डायरिया के 40 मरीज मिले हैं। गांव में लगातार दो दिन से उल्टी-दस्त के मरीज मिल रहे हैं। गांव में 71 मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। गांव के 12 मरीजों का उपचार गांव से बाहर बेरला, धरसींवा व निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। गांव में व्याप्त स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर आपात सेवा दे रही है। वहीं जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।
जानकारी हो कि ग्राम ढाबे में बीते 48 घंटों के दौरान डायरिया के 71 मरीज मिले हैं। उल्टी-दस्त से पस्त मरीजों के उपचार के लिए हेल्थ विभाग की टीम घर-घर पहुँच रही हैं। गांव के सरकारी भवन में शिविर लगाया गया है, जहाँ पर डॉक्टर व नर्सिग स्टॉफ की रोस्टर ड्यूटी लगाई गई हैं। गांव में 24 घंटे के लिए 108 वाहन तैनात हैं।
अलग-अलग गांव में डायरिया फैलने के 7 प्रकरण सामने आए
इस साल जिले के अलग-अलग गांवों में उल्टी दस्त होने के 7 प्रकरण सामने आ चुके हैं, जिसमें साजा के ग्राम डगनिया में 80, बेेमेतरा के ग्राम सेमरिया में दो बार अलग अवधि में 40, साजा के ग्रामजनों में 60, ग्राम सैगोना में 50 व साजा के ग्राम लालपुर में 18 अगस्त को डायरिया के 52 मरीज मिले थे। जिसके बाद अब बेरला के ग्राम ढाबा में दो दिन के भीतर डायरिया के 71 मरीज मिले हैं, जिसमें से 25 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। कुछ मरीजों ने पेट दर्द की शिकायत की है। 71 मरीजों में 15 साल से कम आयु वाले 15 बच्चे भी शामिल हैं। मरीजों में 40 पुरूष व 31 महिलाएं भी है।
गांव से बाहर करा रहे हैं कई मरीज उपचार
जिले के अंतिम छोर के गांव में से एक ग्राम ढाबा के सुरेश, देवचरण, गीता वर्मा, गौतहिरन, आंचल वर्मा, धनेश्वी वर्मा, दिलीप, टिकाराम, राज, लतेल यादव, झंगलू का उपचार बेरला के सीएचसी में जारी है। इनके आलावा राधे, महेतरू व राधेश्याम को 16 अक्टूबर से सीएचसी धरसींवा में भर्ती किया गया है।
250 घर हैं गांव में, हर चार घर में से एक घर में मरीज मिले
बताया गया कि ग्राम ढाबा में करीब 250 घर हैं। गांव में डायरिया के प्रकोप का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव के हर चार घर में से एक घर में उल्टी दस्त के मरीज मिल रहे हैं। गांव में व्याप्त स्थिति को देखते हुए पहली बार पीएचई की टीम ने गांव पहुंचकर पानी का सैंपल लिया। पानी की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही गांव में डायरिया फैलने की वजह सामने आ पाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि गांव में इस तरह की स्थिति होने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। गांव में जिन घरों में ट्यूबवेल लगा हुआ है, वहां पर भी उल्टी दस्त के मरीज मिले हैं। पेयजल योजना का पानी पीने वाले भी मरीज हैं। तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि गांव में मौसम की वजह से भी इस तरह की स्थिति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब हालत में पूर्व की अपेक्षा सुधार आ चुका है। पेयजल सोर्स का क्लोरिनिकेशन कराया जा रहा है।