बेमेतरा

बेमेतरा जिले को हरा-भरा करना हम सबकी है जिम्मेदारी-केदार कश्यप
07-Jun-2025 7:21 PM
बेमेतरा जिले को हरा-भरा करना हम सबकी है जिम्मेदारी-केदार कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित जल-वन-जन संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, अपर मुख्य सचिव वन ऋचा शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी का आयोजन वनमंडल दुर्ग द्वारा आयोजित किया गया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जल संकट और पर्यावरण के महत्व पर पावर प्रजेंटेशन के ज़रिए तथ्यों और आंकड़ों को साझा किया। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बेमेतरा जिला वन विहीन है और इसे हराभरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रहा है, पर स्थानीय लोगों को भी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने ट्यूबवेल, पंप बोरिंग, उद्योग आदि के बारे में जानकारी ली । उन्होंने सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायत भवनों और भवन निर्माण स्थलों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कम पानी की फसलों, जैसे कोदो-कुटकी, अरहर, मक्का, दलहन, तिलहन जैसी फसलों को अपनाने पर जोर दिया। वन मंत्री ने जल संकट से निपटने के लिए ‘जल मित्र ग्राम’ की अवधारणा पर भी चर्चा की, जिसमें हर गांव को अपना जल बजट तैयार करने और वर्षा जल संग्रहण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार या प्रशासन का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जि़म्मेदारी है।

अपर मुख्य सचिव वन ऋचा शर्मा ने कहा कि हमें वर्षा जल संचयन को आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों और कॉलेजों में जन जागरूकता अभियान चलाकर नई पीढ़ी को इस अभियान से जोड़ा जाए। 

इस अवसर पर इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, विधायक ईश्वर साहू, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजकर बोर्ड प्रह्लाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , अध्यक्ष जनपद हेमा दिवाकर, अजय साहू, सहित जनप्रतिनिधि, किसान, गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

 


अन्य पोस्ट