बेमेतरा

कलेक्टोरेट और पीजी कॉलेज के बीच खुलेगी प्रीमियम शराब दुकान, पार्षदों ने जताई आपत्ति
10-Jun-2025 3:34 PM
कलेक्टोरेट और पीजी कॉलेज के बीच खुलेगी प्रीमियम शराब दुकान, पार्षदों ने जताई आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 10 जून। जिला मुख्यालय, खंडसरा, सरदा व छिरहा में नया शराब दुकान खोलने की तैयारी है। जिला मुख्यालय में पूर्व से चार शराब दुकान संचालित हैं,  वहीं एक और प्रीमियम शराब दुकान कलेक्टोरेट व पीजी कॉलेज के करीब खोले जाने की सुगबुगाहट होने लगी है। इससे पूर्व खंडसरा में प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण सामने आ चुके हैं। बेमेतरा के कोबिया वार्ड के जनप्रतिनिधियों को इस पर आपत्ति पहले से ही है। इन सबके बावजूद कमाई के चक्कर में कृषि प्रधान जिला को शराब प्रधान जिला की ओर धकेलने की तैयारी की जा रही है।

कोबिया वार्ड में प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने की तैयारी की खबर लगते ही पार्षद अखिलेश नामदेव व नीलम टंडन ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रीमियम वाइन दुकान खोले जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।

आपत्तिकर्ताओं के अनुसार प्रस्तावित स्थल पीजी कॉलेज व कलेक्टोरेट के मध्य है। आसपास रहवासी इलाका है, जिसे देखते हुए स्थल परिवर्तन की मांग की गई।

जानकारी हो कि जिले के शराबियों ने गत सत्र में 511 करोड़ की आय देकर आबकारी विभाग का खजाना भरकर विभाग को उत्साहित कर दिया है। जिले में रिकॉर्ड में 16 दुकान पूर्व से संचालित हैं। इसके बाद दुकान की संख्या का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए केवल स्थान की संख्या बढ़ाकर अधिक राजस्व कमाने के लिए दुकान खोले जाने की तैयारी है। नया शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक निविदा जारी की गई है, जिसमें कंपोजिट देसी मदिरा दुकान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 20 जून को निविदा खोलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

प्राइम लोकेशन पर ही प्रीमियम शराब दुकान खोलने की बाध्यता

सूत्रों के अनुसार प्रीमियम शराब दुकान खोलने को लेकर एक बाध्यता निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार दुकान का लोकेशन प्राइम ही होना चहिए, जिसे देखते हुए एनएच के किनारे खोले जाने की तैयारी है। बहरहाल आपत्तिकर्ता सडक़ पर आकर विरोध करने की तैयारी में हैं।

 

शहर में खुलेगी प्रीमियम दुकान

जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद नेतान ने बताया कि जिले में खुलने वाली नई दुकान के लिए निविदा मंगाई गई है। वहीं शहर में प्रीमियम दुकान के लिए निविदा की कार्यवाही जारी है। जिले में कुछ दुकान का स्थल बदला है।

16 दुकान से 511 लाख की बिक्री से उत्साहित

चार ब्लॉक बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ में 16 शराब की दुकानें हैं, जिसमें पांच देसी, पांच विदेशी व 6 कंपोजिट शराब की दुकान हैं, जहां पर देसी-विदेशी दोनों ब्रांड की शराबी मिलती हैं। जिले में 24-25 सत्र के पिछले सत्र 23-24 की अपेक्षा 90 करोड़ से ज्यादा की शराब पी गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 421.18 करोड रुपए की शराब बिकी। वर्तमान वर्ष 2024-25 में 511.40 करोड रुपए की शराब बेची गई। वहीं राज्य सरकार की ओर से 67 नए शराब दुकान खोले जा रहे हैं, जिसमें बेमेतरा जिले में भी खोले जाने वाली शराब की नई दुकान शामिल है।

पिकरी शराब दुकान से परेशान लोगों ने दुकान बंद करने की रखी मांग  बताना होगा कि जिला मुख्यालय के पिकरी वार्ड में संचालित कम्पोजिट शराब दुकान की वजह से लोग परेशान हैं।

हालत ये है कि पिकरी दुकान के सामने से गुजरना तक लोगों ने छोड़ दिया है। शराब दुकान की वजह से हो रही समस्या को देखते हुए निकाय चुनाव के दौरान लोगों ने दुकान हटाने का मांग की थी, जिस पर जिम्मेदारों ने लिखित में आश्वासन दिया था पर अब भी दुकान वहीं पर संचालित हो रही है।

 इस दुकान से ग्राम मुरपार, बिलाई, नवलपुर समेत कई गांव के लोग परेशान हैं।

जिला मुख्यालय में एक और शराब दुकान, जिसे प्रीमियम शराब दुकान की कैटेगरी में रखा गया है। उसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जानकार बताते हैं कि दुकान को एनएच के किनारे खोला जाना है। सब बातें ठीक रहीं तो कलेक्टोरेट व पीजी कॉलेज के मध्य दुकान खोला जा सकता है।

कोबिया वार्ड में प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने की तैयारी की खबर लगते ही पार्षद अखिलेश नामदेव व नीलम टंडन ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रीमियम वाइन दुकान खोले जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।

आपत्तिकर्ताओं के अनुसार प्रस्तावित स्थल पीजी कॉलेज व कलेक्टोरेट के मध्य है। आसपास रहवासी इलाका है, जिसे देखते हुए स्थल परिवर्तन की मांग की गई।


अन्य पोस्ट