बेमेतरा

बेमेतरा, 8 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया बेमेतरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपे।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता ने छात्रों को पर्यावरणीय असंतुलन, ग्लोबल वार्मिंग तथा ग्रीन हाउस गैसों के प्रभावों की जानकारी दी और पौधरोपण को जीवन शैली में अपनाने की अपील की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने के लिए रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. टीडी साहू, डॉ साक्षी बजाज, कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, प्रतिभा सिंह, डॉ. भारती बघेल, डॉ. प्रीति पैंकरा, डॉ. नूतन सिंग, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. महानंद, डॉ. रामेश्वर तथा डॉ. संजीव गुर्जर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगण शामिल हुए।