बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जून। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है। थाना बेमेतरा में 2 चालान, यातायात बेमेतरा 18 चालान, कुल 20 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीट बेल्ट, तेज गति एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 20 प्रकरण में 8,700 रूपये समन शुल्क लिया गया।
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी देवकर में 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति के खिलाफ तहत 4 प्रकरण में 5 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया थाना नवागढ़ में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का एक प्रकरण में एक आरोपी विनोद आहिरे मोतिमपुर के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।