बेमेतरा

दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून। ग्राम झांकी में खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी, डंडा , कुल्हाड़ी व कृषि उपकरण से हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों के 22 लोगों को चोटें पहुंची। घायलों को नवागढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद हालात को देखते हुए 8 घायलों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य मरीजों का उपचार नवागढ़ में जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
एक पक्ष रमेश कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी बालाराम टंडन, राज टंडन, शैलेन्द्र टंडन, अनिल बंजारे, राजेश बंजारे, जोगेश बंजारे, रमेश टंडन, सुरज टंडन, रामकुमार टंडन, अमित बंजारे , हरीश बंजारे, पेखन बंजारे अंजली टंडन, सभी ने एकजुट होकर प्रार्थी व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
मेढ़ में जाली तार लगाने से मना
करने पर शुरू हुआ विवाद
प्रार्थी के अनुसार उसके खेत से लगा हुआ आरोपियों का खेत है। जो अपने खेत की मिट्टी को ट्रैक्टर से निकालकर अपने साइड के मेढ़ को बढ़ाकर दबा रहा था। मिट्टी प्रार्थी के खेत मे आ रही थी। बलराम टंडन को मेढ़ बढ़ाने से मना किया जो मान गया था। शनिवार सुबह बलराम टंडन, शैलेन्द्र टंडन व रमेश टंडन के साथ मेढ़ में जाली तार लगा रहा था, जिसे मना किया तो उसे बुड्ढा भाग जा कहते हुए गाली दी।
रॉड, लाठी , डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट
इसके बाद रमेश, रामकुमार, सूरज, कैलास, वितीय, पेखन, अनिल, राजेश, जोगेश, हरीश, घनश्याम, ज्ञानी, हरीश, अमित, बलराम की पत्नी अंजली अपने-अपने हाथ मे लाठी, डंडा लेकर पहुँचे और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से सिर में वार कर दिया।
जिसे देख प्रार्थी के पुत्र पृथ्वीराज व भीमराव आए प्रितपाल ,रंजीत, प्रार्थी कि पत्नी रूपकली कुर्रे, भारती, भागवत, बीरेंद्र, सागर सभी बीच-बचाव करने आए तो शैलेन्द्र ने रॉड से तथा बाकी ने डंडा व हाथ से मारपीट करने लगे। जिससे प्रार्थी व उसके परिवार के लोग घायल हो गए। घटना के बाद प्रार्थी सभी घायलों को ट्रैक्टर से शासकीय अस्पताल नवागढ़ लाया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद पृथ्वीराज, पत्नी रूपकली, भागवत, रानी , सागर, बिष्णु को इलाज के लिए गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया।
दोनों पक्ष ने कराई काउंटर एफआईआर
दूसरे पक्ष की ओर से बलराम टंडन ने प्रकरण दर्ज कराया कि रमेश कुर्रे पक्ष से रमेश, भागवत, बीरेंद्र , बिष्णु, प्रतिपाल, रंजीत, भीमराव, सागर, समीर, रूपकली, चित्ररेखा, रानी, पृथ्वीराज, भारती, तनुजा व उसके परिवार के लोगों ने खेत की मेढ़ को लेकर मारपीट की। लोगों ने बताया कि प्रार्थी के खेत से लगा हुआ रमेश का मकान व खेत है।
बीएनएस की धाराओं
के तहत अपराध दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोंनो पक्षों के लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 190,191(2), 191(3), 190(1) बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत एक पक्ष के 15 तथा दूसरे पक्ष के 17 लोगों के खिलाफ नवागढ़ थाने में अपराध दर्ज किया गया है। घायलों को देखने नवागढ़ तहसीलदार , एसडीएम व अन्य अधिकारी नवागढ़ अस्पताल पहुँचे। थाना प्रभारी अलीलचंद के अनुसार दोनों पक्ष की रिपोर्ट रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई हैं।