बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) झाल में 05 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 1955 उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। पूर्व से सबस्टेशन में 05-05 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। 05 एमवीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढक़र 15 एमवीए हो गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 97 लाख 72 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन में पहले से मौजूदा दोनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते थे। खासकर धान की फसल के मौसम में लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी एवं फीडर की लंबाई अधिक होने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं तक सुचारु मात्रा में वोल्टेज नहीं पहुंच पाता था। उन्होंने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लोड को पंडरभ_ा एवं ढोलिया फीडर में समायोजित करेगा जिससे लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। खंडेलवाल ने कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन झाल में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम पंडरभट्टा, झाल, अतरिया, पेंडरीतरई एवं मजगांव आदि ग्रामों के लगभग 1955 उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता वृत्त सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता अभियंता सी एल वर्मा सहायक अभियंता टीम को लेकर कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं।