बेमेतरा

हयाती बेवरेजेस ने संयंत्र परिसर में रोपे 500 पौधे
08-Jun-2025 4:39 PM
हयाती बेवरेजेस ने संयंत्र परिसर में रोपे 500 पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून।
हयाती बेवरेजेस ने अपने संयंत्र परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए 500 से अधिक पौधों का सफलतापूर्वक वृक्षारोपण किया। इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें भाग लेने वाले सभी कर्मचारी स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए और पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ इस कार्य को अंजाम दिया।
 

संस्थान के प्लांट हेड संदीप महेंद्र ने इस मौके पर कहा -हयाती बेवरेजेस की सफलता केवल उत्पादन में नहीं, बल्कि प्रकृति और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी में भी है। आज का वृक्षारोपण हमारे कर्मचारियों की सामूहिक चेतना और हरियाली के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। संयंत्र परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, अमलतास, गुलमोहर, आम और अर्जुन प्रमुख हैं। कंपनी द्वारा पौधों के रखरखाव के लिए एक विशेष ग्रीन केयर टीम गठित की गई है जो इन पौधों की सिंचाई, सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करेगी।
 इस वृक्षारोपण अभियान ने यह साबित कर दिया कि यदि संगठन के भीतर ही पर्यावरण के प्रति सजगता हो, तो किसी बाहरी सहायता के बिना भी बड़े पैमाने पर बदलाव लाया जा सकता है।


अन्य पोस्ट