बेमेतरा

बेमेतरा, 6 जून। पर्यावरण प्रेमी संगठन की बैठक समीपवर्ती ग्राम कठिया में गणेश साहू की अध्यक्षता में रखी गई। इस अवसर पर रायपुर जिला शाखा की ओर से विद्याभूषण दुबे और जनपद सदस्य विजय रात्रे विशेष तौर पर उपस्थित थे।
बैठक में वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में हाई स्कूल कठिया में ऑक्सीजन जोन बनाने के लिए 5000 पौधे लगाने का निर्णय सर्वसमति से लिया गया। इसके अलावा ग्राम रांका, झलमला, कुरूद, नसूली सहित लगभग 23 अन्य स्कूलों में भी एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए जाएंगे।
बैठक के बाद संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में हाई स्कूल पहुंचा। वहां ऑक्सीजन जोन बनाए जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के बाद प्रतिनिधि मंडल शाला के प्राचार्य ओपी टंडन से मिला। साहू ने चर्चा के दौरान शाला के प्राचार्य टंडन से स्कूल स्टाफ आदि से भी अपेक्षित सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्राचार्य टंडन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शाला प्रांगण को ऑक्सीजन जोन बनाने के लिए पर्यावरण प्रेमी संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है।
बैठक में जनपद सदस्य विजय रात्रे, विद्या भूषण दुबे रायपुर, अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, सचिव गणेश साहू, सदस्यगण गणेश सेठ, खोमन चंद्राकर, राजेश साहू, प्रकाश साहू, अक्षय साहू, चमन निषाद, छोटू राम साहू ,डिकेन्द्र साहू, कान्हा ,परदेसी साहू ,नारायण साहू, किशन साहू, काया साहू, जलेश साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री केदार कश्यप से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें संगठन के विभिन्न मांगों का उल्लेख किया गया विधायक एवं मंत्री द्वारा सहयोग के लिए हर संभव आश्वासन दिया गया।