बेमेतरा

लोगों को चौपाल लगाकर महिला अपराध, नशे के नुकसान की दी जानकारी
08-Jun-2025 4:34 PM
लोगों को चौपाल लगाकर महिला अपराध, नशे के नुकसान की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता से संवाद कर मौके पर प्राप्त उनकी समस्याओं व शिकायतों एवं उनके गांव व आस-पास के ग्रामों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर यथा संभव समस्याओं का त्वरित समाधान करने निर्देशित किया। इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के लिए ‘हमर पुलिस हमर बाजार’  एवं ‘हमर पुलिस हमर गांव’  अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को जिले के हॉट, बाजारों एवं ग्रामों, में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
 

पुलिस चौकी खण्डसरा स्टाफ द्वारा ग्राम बेरा में चौपाल लगाकर आम जनता से संवाद कर, साथ ही ग्रामवासियो को सायबर, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें बालिकाओं महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी और 03 नवीन कानून के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालों पर कड़ी नजर रखने और नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है।
 ग्रामवासियों को नशा नहीं करने संकलप व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। पिकअप, मालवाहन में सवारी नहीं बैठाने, यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


अन्य पोस्ट