बेमेतरा

माँ गोदावरी आनंद वन आश्रम में मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
10-Jun-2025 3:37 PM
माँ गोदावरी आनंद वन आश्रम में मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जून। माँ गोदावरी आनंद वन आश्रम, ग्राम गोमची में स्थित बुजुर्गों के इस पवित्र सेवा स्थल में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, जब आश्रम परिसर में निर्मित नव-निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही भक्ति भाव, विधि-विधान और वेद मंत्रों की गूंज के साथ सम्पन्न हुआ।

इस तीन दिवसीय आयोजन की विशेषता रही कि यह कार्यक्रम दंडी स्वामी गुरुदेव इन्दु भवानंद महाराज और आचार्य धर्मेन्द्र महाराज जैसे सुप्रसिद्ध संतों के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। मंदिर में श्रीराम, माता दुर्गा, श्री हनुमान जी सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत् पूजन एवं हवन के माध्यम से की गई। पूरे आयोजन के दौरान देश के प्रतिष्ठित आचार्यों एवं विद्वान पंडितों द्वारा वेद-पुराणों के मंत्रोच्चार, भागवत कथा, हवन और भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने समस्त वातावरण को दिव्य बना दिया।

 

आश्रम के सभी बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया और यह आयोजन उनके जीवन में एक अनोखा आध्यात्मिक अनुभव बन गया। इस आयोजन के प्रमुख श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, ट्रस्टी – माँ गोदावरी आनंद वन,श्री योगेश तिवारी जी थे, जिनके मार्गदर्शन एवं सेवाभाव से यह दिव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा में हीरा गुरुप से सिद्धार्थ अग्रवाल शामिल हुये और समारोह के दौरान भोजन प्रसादी, भजन कीर्तन, और मंदिर की भव्य सजावट ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम न सिर्फ आश्रम के बुजुर्गों बल्कि पूरे ग्राम गोमची और आसपास के क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव बन गया।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए - प्रहलाद रजक,विजय सिन्हा,राजेंद्र शर्मा,परमेश्वर वर्मा,हर्षवर्धन तिवारी,संजीव तिवारी,राजा शिवहरे,गौरव साहू,विकास तंबोली,मोंटी साहू,धर्मेंद्र साहू,गोपी देवांगन,मधु राय,ललित साहू,सावित्री रजक,अंजलि नंदराम गंधर्व,लेखमणि पांडेय जय पांडेय,दीपक तिवारी,डीके तिवारी,संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट