बेमेतरा

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, में ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विद्यालय परिसर एवं आसपास पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं वार्ड पार्षद लक्की साहू, नीतू कोठारी, सिमरन ताम्रकार, विकास तांबोली एवं गौरव साहू के सहयोग से हुआ।
चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के मिडिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्तर के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य जल संकट की गंभीरता से विद्यार्थियों को अवगत कराना एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शैलू साहू, द्वितीय झरना साहू एवं तृतीय पुरस्कार चेतना एवं गुंजन (सृजन पब्लिक स्कूल) को प्रदान किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि शर्मा, द्वितीय दुर्गावती श्रीवास एवं तृतीय प्रियंका (ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल) को मिला। कार्यक्रम में लगभग 40 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए। विजेताओं को वार्ड पार्षद लक्की साहू द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया । प्राचार्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति प्रेम एवं जिम्मेदारी की भावना भी उत्पन्न करता है।