बेमेतरा

किराना दुकान में लाखों की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश
09-Jun-2025 8:36 PM
किराना दुकान में लाखों की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

5 लाख से अधिक की रकम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 9 जून। किराना दुकान में लाखों की चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 लाख से अधिक की रकम जब्त की गई है। फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार ग्राम कठौतिया में 25 मई की रात में महेन्द्र पटेल के किराना दुकान में अज्ञात आरोपियों ने दुकान के अंदर काउन्टर के दराज में रखे नोटों को पार कर दिया था। नकाबपोश चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया था। विवेचना के दौरान आरोपी पोषण चन्द्राकर , निलेश आडिल दोनों निवासी कठौतिया, अशोक निषाद मथानी कला जिला कबीरधाम को जुर्म स्वीकारने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।

पूछताछ में पता चला कि ये तीनों अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर 25 मई की रात्रि में किराना दुकान में चोरी किया था। वहीं पड़ताल में आरोपियों के कब्जे से चोरी गये नगद रकम में से रकम 5,20,680 रूपये को जब्त कर बरामद किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट 50 हजार की, 5 लाख 20 हजार मिले

वारदात के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें नजर आ रही रकम दर्ज की गई। रकम 50 हजार से अधिक थी, पर जिस तरह से प्रार्थी ने थाना में केवल 50 हजार चोरी होने का प्रकरण दर्ज कराया था वह भी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही थी। वहीं फुटेज में नजर आने के बाद भी पुलिस ने 50 हजार चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया था, परंतु पुलिस ने चोरों से 5,20,680 की रकम जब्त की है।


अन्य पोस्ट