बेमेतरा

हत्या की कोशिश, एक पक्ष के 10 तो दूसरे पक्ष के 3 आरोपी गिरफ्तार
10-Jun-2025 3:36 PM
हत्या की कोशिश, एक पक्ष के 10 तो दूसरे पक्ष के 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जून। ग्राम झांकी में बीते 7 जून को दो पक्ष के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

मामले में एक पक्ष के रमेश कुर्रे की रिपोर्ट पर शैलेन्द्र टंडन, अनिल बंजारे, राजेश बंजारे, जोगेश बंजारे, घनश्याम बंजारे, कैलाश बंजारे, ज्ञानी बंजारे, सूरज टंडन, रामकुमार टंडन, पेखन बंजारे समेत 10 आरोपी जां कि ग्राम झांकी के निवासी है उन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। उक्त प्रकरण में दूसरे पक्ष बलराम टंडन की रिपोर्ट पर खेत की मेड़ में मिट्टी डालने की बात को लेकर उपजे विवाद, प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी प्रतिपाल कुर्रे, बिरेन्द्र कुमार कुर्रे एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट