बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर्ष 2013-14 में अनुकंपा आधार पर बाल आरक्षक पद पर नियुक्त की गई श्वेता साहू को आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने श्वेता साहू को उनके परिश्रम और पात्रता के आधार पर आरक्षक पद पर नियुक्ति आदेश सौंपे। इस अवसर पर श्वेता अपने भाई शरद साहू और छोटी बहन स्वाति साहू के साथ उपस्थित थीं।
श्वेता साहू के पिता स्व. वासुदेव साहू 4थी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना रायपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे।
उनके निधन के उपरांत, शासन ने अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई कर श्वेता को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया।
बाल आरक्षक पद पर सफलतापूर्वक सेवाएं देने के उपरांत श्वेता साहू ने आरक्षक (जीडी) की सभी आवश्यक योग्यताएं पूर्ण कीं। फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने उन्हें आरक्षक (जीडी) के पद पर औपचारिक नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, स्थापना शाखा से लिपिक दीपक गर्जेवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।