बेमेतरा
डॉक्टर से स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर साढ़े 3 लाख की ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज
09-Jun-2025 8:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 9 जून। नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक से महज 13 रुपए का मामूली भुगतान करवाकर साइबर ठगों ने 3.58 लाख की ठगी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. इकबाल बेग ने बताया कि उन्हें स्मार्ट बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर एक कॉल आया, जिसमें एक लिंक भेजकर 13 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करवाया गया। इसके बाद अचानक 7 जून की रात 12 बजे उनके एचडीएफसी खाते से दो बार में क्रमश: 1,90,000 और 58,000 की राशि निकल गई। अगले दिन सुबह 9.50 बजे 1,10,000 और कट गए। कुल मिलाकर 3,58,000 की राशि खाते से गायब हो गई। घटना की शिकायत डॉ. बेग ने तत्काल थान खम्हरिया में दर्ज कराई, जिसके बाद आईटी सेल बेमेतरा ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल साइबर अपराधी की पहचान और ट्रांजैक्शन ट्रैक करने की प्रक्रिया जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


