छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर। कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत बायनार में आज सिरहा-गुनिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना था। कलेक्टर के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।
सम्मेलन में सेक्टर के सभी सिरहा-गुनिया ने हिस्सा लिया, जहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके तहत सिरहा-गुनिया को निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं को घर पर उपचार के लिए न रोकें और समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें।
कोंडागांव के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरेंद्र बघेल और तहसीलदार मनोज रावटे ने भी सिरहा-गुनिया को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, अन्य मरीजों को भी समय पर चिकित्सा सुविधा दिलाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मितानिन कार्यकर्ताओं ने नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। इसके अलावा, सिरहा-गुनिया और पुजारियों को सम्मानस्वरूप नारियल और गमछा भेंट किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. पवन गौतम, श्रीमती सुनीता सरकार, नीरज सोरी, जयसिंह नेताम, पिलाराम पांडे, सुरबाला बिश्वास, ओ.पी. नेताम, महेंद्र पोयाम और बलिहार कोलियारा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 अक्टूबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत गांवों में धान कटाई के साथ-साथ मक्का तोड़ाई लगातार जारी है। इसी तरह अंचल में जल्दी पकने वाले धान की कटाई दीपावली से पहले ही शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बड़े राजपुर और धामनपुरी कोपरा अंचल में हाइब्रिड अर्ली वैरायटी के 1008 महामया सिल्क 1010 ओम थीर्र को 40 फीसदी एरिया में बोया गया है इसकी कटाई तेज गति से चल रही है। दीपावली से पहले से तक 70 फीसदी फसल कटाई पूरी की जाएगी।
हरूना धान दशहरा की पहले ही पककर तैयार हो गई थी। खेतों की जमीन इस वर्ष गीली होने के कारण हार्वेस्टर मशीन धान की कटाई करने खेतों के अंदर नहीं जा पा रही है, इसी वजह से किसान मजदूर के भरोसे निर्भर है, जिसके कारण मजदूरों की मांग बढ़ गई है।
महिला मजदूरों की मजदूरी दर पिछले वर्ष जहां 150 थी, इस वर्ष बढक़र 200 से 250 तक चला गया है, वहीं पुरुष मजदूर का रेट 300 से 350 तक लिया जा रहा है। धान की बीड़ी बनाई का मजदूरी दर 350 लिया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि, हार्वेस्टर मशीन से धान कटाई के लिए गत वर्ष 1500 से 2000 था, इस वर्ष 1800 से 2500 रूपये तक हो गया है। थ्रेशर मशीन से मिंजाई कराने प्रति घंटा 1400 से 1500 रुपए लिए जा रहे हैं।
इसी तरह ग्राम हरवेल, बालेंगा, धामनपुरी पिढापाल, तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल लिहागांव पारोंड, तराईबेड़ा डिहीपारा, पातरीपारा में भी धान कटाई मक्का तोड़ाई में किसान व्यस्त हो चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर। आईसीएआर-राष्ट्रीय कृषि कीट अनुसंधान संसाधन ब्यूरो (एनबीएआईआर), बेंगलुरु में 26 आईटीबीपी जवानों के लिए मेलीपोनीकल्चर (डंक रहित मधुमक्खी पालन) पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। एनबीएआईआर के निदेशक डॉ. एसएन सुशील की अध्यक्षता में और कोर्स परियोजना निदेशक डॉ. अमला उदयकुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक (कीट विज्ञान) के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण को संचालित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में कोण्डागांव और क्षेत्रीय मुख्यालय भुवनेश्वर से जुड़े आईटीबीपी जवानों को डंक रहित मधुमक्खी पालन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. अमला और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. टीएम शिवार्लिंगास्वामी ने इस प्रशिक्षण के महत्व और इसके संभावित लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. के सुबाहरन और डॉ. टी प्रभुलिंगा भी उपस्थित रहे। भारत सरकार के कृषि एवं गृह मंत्रालय द्वारा मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर हनी बी कीपिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे आम जनता इस छोटे उद्योग से जुड़ सके। इसी के तहत आईटीबीपी के आईजी अशोक कुमार नेगी और उप महानिरीक्षक राणा युद्धवीर सिंह की पहल पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम बल जवानों के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो, कमलेश कुमार जुर्री ने फरसगांव थाना क्षेत्र के 19 सितंबर 2022 के मामले में सह आरोपी नारायण ध्रुव (19) जगदलपुर को दोषी करार देते हुए 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
ध्रुव को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 212 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की धारा 17 के तहत सजा दी गई।
मामले में आरोपी नारायण ध्रुव ने सह आरोपी मोहम्मद मनसूर द्वारा नाबालिग पीडि़ता का अपहरण कर उसे अपने घर में छिपाने और अवैध गतिविधियों के लिए उकसाने में सहयोग दिया था। कोर्ट ने उसे धारा 212 के तहत 3 साल की सजा और 1,000 रुपए जुर्माने के साथ-साथ धारा 17 के तहत 20 साल की सजा और 1,000 रुपए के जुर्माने से दंडित किया। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में उसे एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सभी सजाएं साथ-साथ भुगताई जाएगी।
नारायणपुर, 23 अक्टूबर। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में निरंतर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत् 24 अक्टूबर दिन गुरूवार को प्रात: 10 बजे से नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम फरसगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के समस्त विभागीय अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारियों को उपस्थित रहकर कार्य करने हेतु कलेक्टर श्री मांझी द्वारा निर्देशित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर। जल जीवन मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य हर घर हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, लेकिन इसके साथ ही जल संरक्षण और जल परीक्षण में महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत उन्हें जल परीक्षण, जल संरक्षण के उपाय और जल प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रकार जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका रही हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के माकड़ी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी, कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव में तथा केशकाल विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में मितानीन मॉस्टर ट्रेनर को जल जीवन मिशन योजना के तहत जल परीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में पानी से होने वाले जल जलीय बीमारियों के बारे में बताया गया एवं पानी में पाये जाने वाले खनिज तत्व की मात्रा कितना होना चाहिए व जल में मात्रा अधिक होने से उनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल का परीक्षण कर दिखाया गया।
इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक राजेन्द्र मरई व पियम दुर्गा, यूनिसेफ किशन साहू, डब्लू.क्यू.एम.एस. समन्वयक मिथलेश कुमार साहू एवं प्रयोगशाला सहायक श्यामलाल कोर्राम एवं पतिराम मरकाम उपस्थिति रहें।
कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोंडागांव द्वारा पेंशनर भवन कोंडागांव में पेंशनर्स मीट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अपरान्ह 4 बजे से पेंशनर भवन में आयोजित हुआ। एसबीआई के अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशनर भवन में प्रवेश के समय उपस्थित सभी पेंशनरों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा, सृजेता द्वारा सभी के समक्ष बैंक स्टॉफ का परिचय कराया गया।
कार्यक्रम में पहले से उपस्थित बैंक के सुरक्षा गार्ड सोमेश्वर भारती द्वारा मोबाइल के माध्यम से हो रहे अनेकों प्रकार के साइबर क्राइम के बारे में ठगी से बचने के लिए विस्तार से बताया। इसके पश्चात भारतीय स्टेटबैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार गजभिए द्वारा छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजी. एस पी विश्वकर्मा तथा भारतीय राज्य पेंशनर संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार घाटोडे का साल श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित 80 वर्ष के ऊपर उम्र के पेंशनर्स जी जी देवांगन संरक्षक, आर एस पांडे उपाध्यक्ष, विश्वनाथ भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष नामदेव निंबालकर, महावीर प्रसाद साहू, के एल श्रीवास्तव, टी आर देवांगन, श्याम मनोहर तिवारी, रामदयाल मिश्रा, सुखलाल देवांगन, तथा आर के श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सहित सभी 11 पेंशनरों का शाल एवंश्रीफल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसबीआई केशाखा प्रबंधक उमेश कुमार गजभिए ने पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट भरने, जमा करने तथा बैंक से लेन-देन संबंधित कार्य में भी सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैंक एकाउंटेंट मनीषा मेश्राम द्वारा भी आई टी आर समय पर नहीं जमा करने तथा आधार नंबर एवं पैन नंबर खाता से लिंक नहीं होने पर बिना जानकारी के अकाउंट से पैसा कटने तथा इसका पुन: खाता में वापसी संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। तत्पश्चात छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा सृजेता द्वारा बैंक के कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं बैंक के कार्य प्रणाली पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया।
इस पर सभी लोगों ने तालियां बजा कर सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एस पी विश्वकर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए एसबीआई बैंक स्टाफ का अभार व्यक्त कर उपस्थित सभी पेंशनरों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में 50 पेंशनर्स तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्रवाई का विवरण संघ के सचिव एन के अधिकारी द्वारा रजिस्टर में अंकित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला जी भी उपस्थित रहे। यह जानकारी छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।
कोंडागांव, 22 अक्टूबर। थाना इरागांव द्वारा 20 अक्टूबर को ग्राम बुयाकीजुगनार और ग्राम चूरेगांव में चलित थाना और सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान के दौरान ग्रामीणों और महिलाओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, पॉक्सो एक्ट, महिला अपराध और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया गया। साथ ही, युवाओं को यातायात नियमों, हेलमेट के उपयोग और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी दी गई।
नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को शराब, तंबाकू, बीड़ी, गुड़ाखू आदि के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और नशा से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवाओं को नशा मुक्ति वालंटियर के रूप में जोड़ा गया, जिससे वे अपने गांवों में नशा मुक्ति अभियान चला सकें। इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री भी ग्रामीण युवाओं को वितरित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित दक्षिण वन मंडल अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में सातों वन परिक्षेत्र अधिकारियों की बारी-बारी से वन मंडल अधिकारी रमेश कुमार जांगड़े ने 21 अक्टूबर को बैठक ली।
बैठक में वन क्षेत्र में वितरित वन अधिकार मान्यता पत्र, हितग्राहियों की धान खरीदी की व्यवस्था में शामिल करने के लिए गिरदावरी, ऑनलाइन अपडेट करने एवं फोती नामांतरण तथा वन अधिकार मान्यता पत्रों की पीडीएफ फाइल डिजिटाइजेशन हेतु जानकारी संकलित करने संबंधी कई निर्देश दिए गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से केजू राम पोयम उपमंडल अधिकारी, बी.रामा राव वन परिक्षेत्र अधिकारी कोंडागांव, सुदर्शन नेताम परिक्षेत्र अधिकारी मर्दापाल, तूरेंद्र कुमार साहू परिक्षेत्र अधिकारी नारंगी, बिजनलाल शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी दहिकोंगा, प्रतीक वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी अमरावती एवं सातों परिक्षेत्र के वनकर्मी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। कोण्डागांव जिले में लंबे समय से नक्सल हिंसा से जूझ रहे आदिवासी युवाओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने और उग्रवाद के प्रभाव को कम करने के लिए एक क्रांतिकारी पहल की जा रही है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के नेतृत्व में जिला प्रशासन ‘कल्पना कक्ष’ (लाइब्रेरी) की स्थापना आदिवासी छात्रावासों में कर रहा है। इस दूरदर्शी परियोजना का उद्देश्य छात्रों में अध्ययन की आदत विकसित करना और उनके लिए एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण तैयार करना है, जो उन्हें कट्टरपंथ से दूर रखेगा।
इस पहल के अंतर्गत न केवल पारंपरिक पुस्तकों का प्रावधान किया जा रहा है, बल्कि डिजिटल लर्निंग संसाधनों, एसटीईएम किट्स, और अंग्रेजी सीखने की सामग्री तक पहुंच भी प्रदान की जा रही है। पुस्तकालयों के साथ वैकल्पिक रूप से एसटीईएम लैब्स भी तैयार की जा रही हैं, जिनमें छात्रों के लिए कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी और चयनित डिजिटल सामग्री उपलब्ध होगी। यह पहल एक संरचित और आकर्षक शैक्षिक माहौल प्रदान करके छात्रों को उनके सपनों की ओर बढऩे का अवसर देगी, जिससे वे अपनी वर्तमान परिस्थितियों से आगे बढ़ सकें।
जिले के विभिन्न छात्रावासों में किए गए एक सर्वेक्षण में इस परियोजना को लागू करने में कई चुनौतियों का पता चला। इनमें बिना प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा खराब क्रियान्वयन, स्थान की कमी और अव्यवस्थित सामग्री का भंडारण शामिल हैं। स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर भी उपेक्षा के कारण बेकार पड़े हैं। इसके अलावा, कार्यशील वाई-फाई की कमी और एक संरचित पाठ्यक्रम के अभाव ने सतत शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया को बाधित किया है। बिजली आपूर्ति के अनियमित रहने के कारण निर्बाध शिक्षा के लिए एक बैकअप सिस्टम की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इन चुनौतियों के बावजूद छात्रों में उत्साह स्पष्ट है। नई लाइब्रेरी के प्रति उनकी रुचि और संसाधनों के उपयोग की तत्परता ने इस पहल की सफलता की दिशा में आशा की किरण जगाई है।
परियोजना की सफलता के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण
इस पहल को सफल बनाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया गया है। वरिष्ठ छात्रों को लाइब्रेरी प्रबंधन में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उनमें नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी। एक तकनीकी ऑडिट भी किया जाएगा, जिससे मौजूदा उपकरणों की मरम्मत की जाएगी और लागत कम की जाएगी। छात्रों की सीखने की क्षमता और उत्साह को इस पहल की सफलता के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
यह पहल राज्य जनजातीय निधि और जिला खनिज निधि के अभिसरण के माध्यम से शुरू की गई है। पहले चरण में 10 आदिवासी छात्रावासों में इसे लागू किया गया है, जबकि अगले चरणों में जिले के शेष 124 छात्रावासों में इसका विस्तार किया जाएगा।
पुस्तकालयों और वैकल्पिक एसटीईएम लैब्स की योजना में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी चालू रहें, इंटरनेट की सुविधा हो, और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शैक्षिक सामग्री उपलब्ध हो। साथ ही कंप्यूटर और अंग्रेजी सीखने के लिए एक संरचित पाठ्यक्रम भी तैयार किया जाएगा, और एक मजबूत जवाबदेही प्रणाली स्थापित की जाएगी ताकि इस परियोजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके।
इस परियोजना का लक्ष्य सिर्फ बुनियादी ढांचे में सुधार करना नहीं है, बल्कि इसके प्रभाव को मापने के लिए सर्वेक्षण, माप और दृश्य रिकॉर्डिंग के माध्यम से च्पहले और बादज् की स्थिति का दस्तावेजीकरण भी किया जाएगा। विद्युत मरम्मत, नई पेंटिंग, फर्श उन्नयन, और नए फर्नीचर एवं अध्ययन उपकरणों की स्थापना से छात्रों के लिए एक स्वागतयोग्य और सुसज्जित वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
यह परियोजना न केवल अकादमिक सफलता के साधन प्रदान करती है, बल्कि आदिवासी बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्थान भी तैयार करती है, जहां वे संघर्ष क्षेत्र की अनिश्चितताओं से दूर शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को संवार सकें। च्कल्पना कक्षज् अध्ययन कक्ष एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की ओर आदिवासी बच्चों को ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उम्मीद की किरण
जहां एक ओर इस क्षेत्र में संघर्ष ने उम्मीदों को धुंधला कर दिया है, वहीं यह पहल शिक्षा और विकास के अवसरों को नए आयाम देकर इस क्षेत्र में बदलाव की एक नई रोशनी लेकर आई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। बड़ेओड़ागांव के ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत करते हुए पिछले पांच वर्षों के पंचायत के आय-व्यय का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने नरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी और वित्तीय लेन-देन के रजिस्टर समेत सभी खातों का विस्तृत विवरण पेश करने की अपील की है। साथ ही, सरपंच प्रतिमा सिन्हा और उनके पति बसंत सिन्हा पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की मांग भी की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई कार्यों की राशि कागजों पर निकाली जा चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जांच टीम की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं और इसे संदिग्ध बताया है। उन्होंने पंचायत के सभी खातों को तब तक होल्ड करने की मांग की है जब तक कि निष्पक्ष जांच पूरी न हो जाए।
ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया है कि आरोप सही पाए जाने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राशि की रिकवरी की जाए। इस आवेदन की प्रतिलिपि पंचायत मंत्री, जिला दंडाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।
परिवर्तित मार्ग के साथ ही मरम्मत कार्यों का अफसर ले रहे हैं जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 अक्टूबर। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार सोमवार से केशकाल घाट के उन्नयन का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच एवं बी.टी. पेंच मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 21 से 27 अक्टूबर तक के लिए केशकाल घाट में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
छोटी चार पहिया एवं यात्री बसें केशकाल घाट से होते हुए जाएंगी, वहीं मरम्मत अवधि में भारी मालवाहक वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग निर्धारित किया गया है तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया एवं बैनर पोस्टर का उपयोग भी किया गया है। जिसके तहत प्रशासन द्वारा नगर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स लगाकर उसमें डायवर्टेड सडक़ों का उल्लेख किया गया है।
कोंडागांव एडिशनल एसपी के.डी. पटेल, केशकाल एसडीएम अंकित चौहान व एसडीओपी भूपत सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर घाट मरम्मत एवं परिवर्तित मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। आवश्यकतानुसार पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
जगदलपुर से आने वाले वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
जगदलपुर से आने वाले वाहनों के लिए कोण्डागांव, केशकाल, विश्रामपुरी होते हुए मचली, बोराई, सिहावा, दुधावा, कांकेर, चारामा, धमतरी और रायपुर की ओर जाएंगी। साथ ही दल्लीराजहरा (बालोद) राजनांदगांव जाने वाले वाहनों के लिए कोण्डागांव, बेड़मा, धनोरा, आमाबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा और राजनांदगांव के लिए जाएगी।
रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
रायपुर की ओर से आने वाले वाहन धमतरी से चारामा, कांकेर, दुधावा, मचली, विश्रामपुरी, केशकाल होते हुए कोण्डागांव से जगदलपुर जा सकेगी।
शहीद जवानों के परिजनों की समस्याओं से कलेक्टर-एसपी हुए रूबरू, किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। पुलिस लाईन कोण्डागांव में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कोण्डागांव पुलिस द्वारा शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहीद जवानों के परिजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। शहीद जवानों के परिजनों को श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया गया।
कोण्डागांव पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रक्षित केन्द्र कोण्डागांव में शहीद स्मारक के समीप शहीद परेड का आयोजन कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी बहादुरी को याद किया गया तथा 01.09.2023 .से 31.08.2024 तक कर्तव्य पर शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के नामावली का वाचन किया गया। इसके बाद शहीद स्मारक को सलामी दी गई एवं परेड कमाण्डर द्वारा शोक शस्त्र कराकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद स्मृति कार्यक्रम 2024 में शहीद जवानों के परिजनों को कलेक्टर कुणाल दुतावत, पुलिस अधीक्षक अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार द्वारा श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं को हर सम्भव दूर करने का आश्वासन दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर कोण्डागांव कुणाल दुतावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, सीआरपीएफ188 कोण्डागांव 2आईसी अभिज्ञान कुमार आईटीबीपी 41 कोण्डागांव कमाण्डेट बीसी सरकार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोण्डागांव, सभी राजपत्रित अधिकारी जिला पुलिस कोण्डागांव, भूतपूर्व सैनिक के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा शहीद जवानों के परिजन एवं कोण्डागांव पुलिस के कर्मचारी सम्मलित हुए।
ज्ञात हो कि आज से 55 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 को तिब्बत में चीन के साथ भारत की 2500 मील लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की तीन बटालियन पर थी। पहले दो बटालियन अपनी गस्त पूरी करके वापस आ गए लेकिन तीसरी बटालियन गस्त से वापस नहीं लौटी। उत्तर-पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में तैनात इन पुलिस कर्मियों की टुकड़ी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें हमारे 10 जवान शहीद हो गए वहीं 7 जवान घायल हो गए।
इस घटना के 23 दिनों बाद 13 नवंबर 1959 को चीनी सेना ने उन जवानों के शव भारत को वापस किये। मरणोपरांत वीरता के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। पुलिस कर्मियों के बलिदान और देश के लिए किये गए योगदान को देखते हुए जनवरी 1960 में पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में 21 अक्टूबर को हर साल पुलिस दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस दिन को पुलिस बल के साथ राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल एवं अर्धसैनिक बल इस दिन को एक साथ मिलकर मनाते हैं।
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विकास नगर स्टेडियम में हुआ, जहां परिषद के पदाधिकारियों के साथ निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों ने भाग लिया। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को नमन किया।
जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को पूरे भारत में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। यादव ने कहा, यह दिन हमें उन वीर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, सेवारत सैनिक टंकेश्वर सेन, हरीश कोर्राम सहित 250 युवा एवं युवतियां उपस्थित रहे, जिन्होंने निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनदर्शन में धनोरा तहसील के ग्राम बड़ेओड़ागांव से पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव पर अनियमितता की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक जांच हेतु अग्रेषित किया। इसी प्रकार तहसील मर्दापाल के के ग्राम गोलावण्ड निवासी श्री सोनसिंग कोर्राम ने अपनी समस्या बताते हुए गांव के पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए वंशावली नहीं बनाने की शिकायत की, जिस पर एसडीएम कोण्डागांव को आवश्यक जांच हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद पंचायत माकड़ी अंतर्गत ग्राम ठेमगांव के ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक शाला के लिए विज्ञान विषय के शिक्षक की मांग की, जिस पर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम होनावण्डी के ग्रामीणों ने शेड निर्माण, ग्राम गोड़मा निवासी पवन कुमार मरकाम ने वन अधिकार पत्र की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चाली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। सोमवार को 188 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने मुख्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार के संबोधन से हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
अभिज्ञान कुमार ने 21 अक्तूबर 1959 के हाटस्प्रिंग संघर्ष का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे पुलिस उप अधीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में 21 जवानों की टुकड़ी ने लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में चीनी सैनिकों का सामना किया। इस संघर्ष में 10 जवान शहीद हुए थे, और तभी से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने 1 सितंबर 2023 से अब तक शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को याद किया और उनके परिवारों की कुशलता की कामना की।
इसके बाद उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मौन धारण किया गया। इस मौके पर उप कमांडेंट कमल सिंह मीणा, चिकित्सा अधिकारी राहुल चन्द्रन, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश बिश्नोई समेत बटालियन के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अक्टूबर। जिले के बयानार थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने 21 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें प्री-मैट्रिक बालक और कन्या छात्रावासों में अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि छात्रावास में सीटों की कमी के कारण कई बच्चों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे उनके आवास और छात्रवृत्ति प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बालक छात्रावास में वर्तमान में 75 बच्चे अध्ययनरत हैं, जबकि शासन द्वारा केवल 55 सीटों की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह, कन्या छात्रावास में भी केवल 5 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति हुई है, जबकि 45 छात्राएं अभी भी पंजीकरण से वंचित हैं। इससे न केवल बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है, बल्कि उनकी छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पा रही है, जिसके बिना मेस संचालन संभव नहीं है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 20 और कन्या छात्रावास में 50 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाए, ताकि सभी बच्चों को अध्ययन और आवास की सुविधा मिल सके। मांग पत्र पर समल राम नेताम, श्यामलाल नेताम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर के संबंध में बैंक प्रबंधकों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में लंबित विवादों के समाधान के लिए लोक अदालत की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना था। बैठक में जिला कोण्डागांव के बैंक प्रबंधक, विद्युत विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारतसंचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बैंकिंग मुददों, जैसे लोन रिकवरी, खातों के विवाद, और अन्य वित्तीय विवादों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से इन विवादों के समाधान के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियों पर विचार किया गया। सभी बैंक प्रबंधकों को इस प्रक्रिया में भागीदारी की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया ताकि त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हाकिंत कर अधिक से अधिक आगामी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी) कोण्डागांव, विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव तथा गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं बैंक/दूरसंचार विभाग/नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को नशे के दुष्प्रभावों और इसके सामाजिक तथा आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उन्हें नशे से दूर रहने तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला के अंतर्गत नशा मुक्ति वालेंटियर के रूप में 32 हितग्राहियों का पंजीकरण कराया गया, ताकि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। इस कार्यक्रम ने युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
समाज कल्याण विभाग का यह प्रयास युवाओं को नशे की समस्या के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा, सहायक परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने रविवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में केशकाल घाट के उन्नयन कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन हेतु परिवर्तित मार्गों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग राजमार्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 (केशकाल घाट) उन्नयन अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच एवं बी.टी. पेंच मरम्मत का कार्य किया जाएगा। केशकाल घाट उन्नयन अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच एवं बी.टी. पेंच मरम्मत कार्य के दौरान 21 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक की अवधि के लिए केशकाल घाट में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगी। मरम्मत अवधि में भारी वाहनों को अन्य मार्ग में परिवर्तित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग निर्धारित किया गया है। वाहनों की सुचारू आवाजाही हेतु जारी परिवर्तित मार्ग के अनुसार छोटी चार पहिया एवं यात्री बसें केशकाल घाट से होते हुए जाएंगी।
जगदलपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
जगदलपुर से आने वाले वाहनों के लिए कोण्डागांव, केशकाल, विश्रामपुरी होते हुए मचली, दुधावा, कांकेर, चारामा, धमतरी और रायपुर की ओर जाएंगी। इसी प्रकार दल्लीराजहरा (बालोद) राजनांदगांव जाने वाले वाहनों के लिए कोण्डागांव, बेड़मा, धनोरा, आमाबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा और राजनांदगांव के लिए जाएंगी।
रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
इसी प्रकार रायपुर की ओर से आने वाले वाहन धमतरी से चारामा, कांकेर, दुधावा, मचली, विश्रामपुरी, केशकाल होते हुए कोण्डागांव से जगदलपुर जा सकेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने सीसी सडक़, सोलर वाटर टैंक और सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर 5.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक़, 10 लाख रुपए की लागत से सोलर वाटर टैंक और एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। लता उसेंडी ने भूमि पूजन समारोह में कहा कि यह विकास कार्य संबलपुर के निवासियों की पुरानी मांग को पूरा करेगा और इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया, क्योंकि वर्षों से प्रतीक्षित विकास कार्य अब साकार होने जा रहे हैं। आगामी महीनों में इन परियोजनाओं के पूरा होने से गांव के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। और यह क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपालघाट, बस्तर ने आज चित्रकोट (तिरथा) में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का आयोजन कमाण्डेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में किया गया, जिसमें स्थानीय जनसमूह, स्कूली बच्चे और बस्तर पर्यटन समिति ने भाग लिया। चित्रकोट, बस्तर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिससे अक्सर गंदगी फैल जाती है। इस समस्या के समाधान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।
सहायक कमाण्डेंट बन्नाराम ने इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई और स्वयं भी सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी की। अभियान में तिरथा के सरपंच लेदू राम कश्यप, उपसरपंच पनकु, बाल आश्रम तिरथा के अधीक्षक हनुमान सिंह जगत, और बस्तर पर्यटन समिति के कार्यकर्ताओं सहित कई स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए।
इस अवसर पर एफ/188 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट बन्नाराम, निरीक्षक प्रवीण कुमार, और अन्य जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बस्तर पर्यटन समिति के सदस्य जेटिया राम बघेल, बाल सिंह, सोन कुमार, खेमवती, मंगली, और राधा ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ स्थानीय समुदाय को जागरूक करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है। इस सफाई अभियान की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई और इसे एक सफल प्रयास के रूप में देखा गया।
सफाई अभियान के साथ, सीआरपीएफ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न केवल सुरक्षा बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी अग्रणी है।
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी ने अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 में लहराया जीत का परचम।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेबेंदरी ने प्राचार्य शिवकुमार तिवारी के संरक्षण में व्याख्याता अंकित गुप्ता एवं अलीबख्श शेख के मार्गदर्शन में भुवनेश्वर सूर्यवंशी के सहयोग से छात्र बीरेंद्र यादव ने अंबिकापुर में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अंतर्गत उपकथानक अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बड़े बेंदरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम अंबिकापुर में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित किया गया था। ज्ञात हो कि उक्त मॉडल ब्लॉक , जिला , एवं जॉन तीनो स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । गत वर्ष 2023- 24 का जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में पर्यावरण संबंधित समस्या पर आधारित मॉडल में शा. उ. मा. विद्यालय बड़े बेंदरी में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त किया था। ज्ञात हो की पूर्व में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी के व्याख्याता अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी के क्षेत्र में राज्य स्तर पर वर्ष 2018 में द्वितीय स्थान एवं वर्ष 2019 में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम स्थान एवं पश्चिम भारत विज्ञापन मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था साथ ही वर्ष 2019 से इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष बड़े बेंदरी के आइडिया का चयन होता रहा है एवं इस वर्ष जुलाई में राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया था। विद्यालय के विद्यार्थियों का विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला ,इंस्पायर अवार्ड मानक ,कबाड़ से जुगाड़ , राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में हमेशा उत्कृष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलता है।
उक्त उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र बीरेंद्र यादव एवं मार्गदर्शन शिक्षक अंकित गुप्ता को बधाई देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। नगरपालिका द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए शनिवार को महात्मा गांधी वार्ड से एक विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 10 नए राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए हैं और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के महावीर बघेल को श्रद्धांजलि योजना के तहत नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा नगद राशि का भुगतान किया गया।
यह शिविर 14 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को नगर के अलग-अलग वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड में संशोधन, नाम जोडऩा और काटना जैसी सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, विभिन्न पेंशन योजनाओं, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखत सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना आदि पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान भी इन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। शिविर के दौरान श्रद्धांजलि योजना से संबंधित आवेदन भी लिए जाएंगे।
26 अक्टूबर को डोंगरीपारा वार्ड और जामकोटपारा वार्ड के लिए शिविर सामुदायिक मंच कैलाश पोयाम के घर के पास जामकोटपारा में आयोजित होगी।
9 नवंबर को शीतलापारा, विकासनगर, और बाजार पारा वार्ड के लिए स्टेडियम ग्राउंड, विकासनगर में शिविर लगाया जाएगा। 16 नवंबर को तहसीलपारा वार्ड, पं. दीनदयाल और डी.एन.के वार्ड के लिए नगरपालिका कार्यालय में, 23 नवंबर को भेलवांपदर वार्ड, बंधापारा और फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड के लिए शहीद गुंडाधूर महाविद्यालय भवन में, और 30 नवंबर को शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, अंबेडकर वार्ड, और शहीद भगतसिंह वार्ड के लिए सांस्कृतिक मंच, नहरपारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं 7 दिसंबर को सरगीपाल वार्ड, अस्पताल वार्ड और स्वामी विवेकानंद वार्ड के लिए दुर्गा मंच, अस्पताल वार्ड में शिविर लगाया जाएगा। 14 दिसंबर को मरारपारा, ज्योतिबा फुले वार्ड, और महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में प्राथमिक शाला, रोजगारीपारा में शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों के सुचारू संचालन के लिए वार्ड प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद लक्ष्मी धुरु, योगेंद्र पोयम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य नगरपालिका कर्मी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। आडिटोरियम कनेरा रोड कोंडागांव में सायबर जागरूकता कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय, कुणाल दुदावत्, पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव व साइबर सेल नोडल/प्रभारी कोंडागांव सतीश भार्गव उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान 5 से 19 अक्टूबर तक सायबर वालंटियर्स की सहभागिता से सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु जिला में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके तहत् स्कूल कॉलेजों, आई.टी.आई. संस्थानों, सांस्कृतिक मंच, साप्ताहिक बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया। आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज कल सायबर क्रिमिनल, सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पोनो ग्राफी के संबंध में बताया गया।
इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर, केश समाप्त करने हेतु पैसो की मांग करना। इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्रा छात्राओं, युवाओं, समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुडऩे हेतु बताया गया।
इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई।
समापन कार्यक्रम में कलेक्टर कोंडागांव व पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव भी कार्यक्रम में सायबर क्राईम पर विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव, उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी कोंडागांव, थाना प्रभारी कोंडागांव, यातायात प्रभारी कोंडागांव व सायबर वॉलिटियर्स व अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम समापन की घोषणा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव द्वारा किया गया।