कोण्डागांव

मुआवजा प्रकरण तैयार कर लिया गया है-तहसीलदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जून। जिला मुख्यालय कोण्डागांव समेत पूरे तहसील क्षेत्र में पिछले डेढ़ से दो महीने से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है। सबसे अधिक रवि फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे मक्का की खेती करने वाले किसानों को गहरी आर्थिक चोट लगी है।
इस संबंध में कोण्डागांव तहसीलदार मनोज रावटे ने जानकारी देते हुए बताया कि, बड़ेकनेरा, मुलमुला, गिरोला और चिपावंड बेल्ट के किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अब तक प्राप्त आकलन के मुताबिक, 500 से 600 किसानों की करीब 400 हेक्टेयर भूमि पर फसल खराब हुई है। इस नुकसान के मद्देनजर प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपये के मान से मुआवजा प्रकरण तैयार कर लिया गया है।
मवेशियों की मौत और जनहानि
बेमौसम बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया। बिजली की चपेट में आने से 30 से 35 मवेशियों की मौत हुई है, वहीं 60 से 70 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मृत्यु नदी में डूबने से हुई है। संबंधित सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं और राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तहसीलदार का कहना है कि सभी प्रभावितों को नियमानुसार शीघ्र सहायता राशि प्रदान की जाएगी।