कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जून। अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस ग्राम मारंगपुरी में आयोजित की गई। रैली में कार्यक्रम के आयोजक नशा मुक्ति अभियान के कार्यकर्ता शंभू नाथ चांदेकर (प्राचार्य )एवं समस्त गायत्री परिवार के कार्यकर्तागण शामिल थे।
नशा ही एक ऐसा जड़ है जो समस्त बीमारी का घर है और इंसान को बर्बादी की ओर ले जाता है, इसलिए इस बर्बादी को रोकने के लिए गायत्री परिवार ने मुहिम छेड़ी है।
गांव में रैली निकालकर ग्रामवासियों को नशा के बारे में जागरूक करने एवं नशा मुक्त गांव बनाने के बारे में बताया। बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और लोगों को नशा से दूर रहने के लिए गांव वालों को बताया गया।
आयोजक का कहना है कि नशा को दूर भगाने के लिए सभी का साथ सबका विकास, तभी गांव सुधरेगा और युग परिवर्तन होगा।