कोण्डागांव

जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण-विधिक साक्षरता शिविर
05-Jun-2025 9:46 PM
जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण-विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा बैरागी पटेल के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव में वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण, समस्त अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस कौंसिल के न्याय मित्र, न्यायिक कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण अधिकार मित्र ने बढ़-चढक़र भाग लेते हुए पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आव्हान किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को मूल कर्तव्यों से जोड़ते हुए  न्यायाधीशगण /कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागण ने अपने-अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया।

कार्यक्रम के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में उपस्थितजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु मध्यस्थता केन्द्र में विधिक जागरूकता / विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

प्रतिधारक अधिवक्ता, सुरेन्द्र भट्ट के द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ उसके समूचित देखभाल करने की भी उतनी आवश्यकता है बताया गया। साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्याय मित्र, न्यायिक कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट