‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 सितंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विश्रामपुरी में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं सिल्वर पदक विजेता का सम्मान किया गया।
हाल ही में हुए प्रतियोगिता में विश्रामपुरी के किशोर मरकाम ने बॉक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। किशोर मरकाम ने कहा कि इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। शिक्षक विद्यालय में हर परिस्थिति में हौसला बढ़ाने में मदद करते थे और जीतने की प्रेरणा देते थे जिसके वजह से यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
साथ ही सिल्वर पदक विजेता मलेंद्र ने भी इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय परिवार को दिया है। विद्यालय के प्राचार्य नन्द किशोर शोरी ने कहा कि छात्र जीवन में कठिन संघर्ष का सामना करना पड़ता है तभी सफलता मिलती है। छात्रों को शैक्षिक जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों में भी करियर बनाने के लिए आगे बढऩा चाहिए । खेल के माध्यम से शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है। साथ ही खेल के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का अद्भभुत समन्वय समाज में नई संचार ,नई ऊर्जा का संचार देखने को मिलता है।देश में अनेक खेल प्रतियोगिता होती है छात्रों को इन सभी खेलो में भाग लेना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए।
आगे प्राचार्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में एस एम डी सी अध्यक्ष विवेक चंदेकर भी उपस्थित थे उन्होंने अपने संबोधन में खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में गुरु की महिमा वर्णन करते हुए गुरु को मार्गदर्शन करने का अहम किरदार बताया तथा साथ ही छात्रों को जीवन जीने की कला , खेल खेलन की कला , पढऩे की कला ,समाज ,देश में संघर्ष करने पर विशेष जोर दिया।साथ ही कहा कि यह समाज और भविष्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का विषय है।
इस प्रतियोगिता में क्रिकेट में चैतन्य सारथी ने भी भाग लिया इनके लिए अच्छा अवसर था आगे खेल खेलना जारी रखना चाहते हैं।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं के थानेंद्र प्रताप, योगेश साहू, तन्मय नेताम , चंद्रेश मरकाम , मनोहर नेताम ने शतरंज में भाग लिया इन विद्यार्थियों के लिए अच्छा अनुभव रहा।
इस कार्यक्रम में उप सरपंच रविंद्र पांडे ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किया बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगऊ चक्रधारी , गौरव शार्दूल , किशन पांडे , प्रमिला जैन और पालक गण,सामाजिक कार्यकर्ता , विद्यालय से अमित शर्मा, आयशा फिऱदौशी, विनाक्षीं ठाकुर एवं अन्य शिक्षण उपस्थित रहे।