कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने किया पौधरोपण
07-Jun-2025 9:40 PM
 सीआरपीएफ जवानों ने किया पौधरोपण

कोण्डागांव, 7 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर 188वी वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय चिकलपुट्टी, कोण्डागांव के द्वारा कैंप परिसर में कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी-188वीं वाहिनी के निर्देशन में कैंप परिसर व कैम्प के आसपास वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

इस वाहिनी की कम्पनी  केशकाल, जिला कोण्डागांव, मरीपारा, पालेम एवं कुकानार जिला सुकमा एवं पुष्पालघाट जिला बस्तर द्वारा संबधित कैम्प व इलाकों में ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत  विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु शपथ ली गई।

 पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के बारे में सभी कार्मिको को जागरुक किया गया तथा विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीयुक्त पौधों का रोपण किया गया।  वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुऐ 100 से अधिक पौधो ंका रोपण किया गया तथा यह वृक्षारोपण अगले कुछ सप्ताह तक जारी रहेगा ।     

इस अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेंट श्री चौधरी ने सभी जवानों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा जवानों को पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिये उसके महत्व को बताया गया।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ 188 वाहिनी के अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, द्वितीय कमान अधिकारी,  आंमप्रकाश बिश्नोई, सहा. कमाण्डेन्ट एवं डॉ. राहुल चंन्द्रन आर.पी. चिकित्सा अधिकारी व सीआरपीएफ 188 वाहिनी के सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहेे व वाहिनी परिसर एवं उसके आसपास के इलाके में सभी लोगों के द्वारा उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया गया।


अन्य पोस्ट