कोण्डागांव

बम्हनी में परंपरागत मेला, विधायक लता उसेंडी ने देवी-देवताओं से लिया आशीर्वाद
07-Jun-2025 9:43 PM
बम्हनी में परंपरागत मेला, विधायक लता उसेंडी ने देवी-देवताओं से लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जून। कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बम्हनी में गुरुवार से दो दिवसीय परंपरागत मेले का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी मेले में सम्मिलित हुईं और ग्राम के देवी-देवताओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखने को मिली। विधायक ने गांव के लोगों, महिलाओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और जनसंपर्क करते हुए स्थानीय मुद्दों पर संवाद भी किया। उन्होंने परंपरागत लोक संस्कृति और मेलों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने भी मेले के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक झूलों, स्थानीय उत्पादों की दुकानों और अन्य ग्रामीण गतिविधियों के आयोजन की योजना है।


अन्य पोस्ट