कोण्डागांव

गुम महिला को फरसगांव पुलिस ने 17 दिन बाद खोज निकाला
04-Jun-2025 10:45 PM
गुम महिला को फरसगांव पुलिस  ने 17 दिन बाद खोज निकाला

कोण्डागांव, 4 जून। जिला के फरसगांव थाना पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गुम महिला को घटना के कुछ ही घंटों में ढूंढ निकालने में सफलता पाई है। यह महिला 17 दिन पहले बिना किसी को बताए अपने घर से लापता हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र के बरकई प्लाटपारा के निवासी नारायण बघेल  ने 2 जून को थाना पहुंचकर अपनी पत्नी कमलिता बघेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 16 मई को बिना कुछ बताए घर से चली गई थी, जिसे परिजनों और आसपास के क्षेत्रों में ढूंढने के प्रयास असफल रहे।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरसगांव पुलिस ने गुम इंसान दर्ज करते हुए खोजबीन प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी और एसडीओपी फरसगांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन तलाश के तहत सतत कार्रवाई की गई।

ीम ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर संभावित स्थानों पर खोजबीन करते हुए गुम महिला को 3 जून को विश्रामपुरी क्षेत्र से बरामद कर लिया।

पूछताछ के बाद महिला को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया, जिससे परिवारजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।


अन्य पोस्ट