कोण्डागांव

डबल इंजन सरकार का बुलडोजर गरीबों के आशियानों पर नहीं चलने दूंगा- पूर्व विधायक चंदन कश्यप
06-Jun-2025 10:13 PM
डबल इंजन सरकार का बुलडोजर गरीबों के आशियानों पर नहीं चलने दूंगा-  पूर्व विधायक चंदन कश्यप

कोंडागांव, 6 जून। ग्राम सिवनी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीब ग्रामीणों के घरों को तोडऩे की कार्रवाई की गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश एवं आंसू छलकते देखे गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल बेघर हुए निस्सहाय ग्रामीणों को ढांढस बंधाया, बल्कि प्रशासन की इस जनविरोधी कार्रवाई का भी डटकर विरोध किया। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों, आदिवासियों और मजदूर वर्ग के साथ खड़ी रही है और रहेगी।

उन्होंने प्रशासन से इस अमानवीय कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और चेताया कि यदि गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता पर सवाल उठाए।


अन्य पोस्ट