कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जून। बारह दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत मुख्य प्रशिक्षक ऋषि अहीर को विदाई समारोह आयोजित कर शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में कोंडागांव के फुटबॉल प्लेयर ओमोल बोसु राय अनूप विश्वास, संजय राठौर , नंदलाल पटेल , सहदेव शाहा ने अपने उद्बोधन में इस प्रशिक्षण शिविर की महत्ता को प्रतिपादित किया ।
मुख्य प्रशिक्षक ऋषि अहीर ने कहा कि जब जब वे कोंडागांव से गुजरेंगे, तब तब वे इस प्रशिक्षण शिविर के सिखाए गए गुरों का फालोअप फीडबैक लेंगे ।
उल्लेखनीय है कि ऋषि अहीर एनएमडीसी बचेली के क्रिकेट टीम को भी शासन की योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रजेश तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हितेंद्र श्रीवास के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षुओं की ओर से मानव ने प्रशिक्षण शिविर की सभी सीखों को अमल में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई एवं इसे कनिष्ठ खिलाडिय़ों को भी बताने का संकल्प लिया।