कोण्डागांव

बाइक चोरी का आरोपी बंदी
04-Jun-2025 10:47 PM
बाइक चोरी का आरोपी बंदी

कोंडागांव, 4 जून। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 मोटर सायकल जब्त किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी किशोर जैन ने दो जून को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मई  के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के घर के आँगन में बाउंड्री के अन्दर रखा हुआ स्कूटी सुजुकी एक्सेस सीजी 27 क्यू 9891 को गेट का ताला तोडकर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

 मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोकोडी के सामूराम मण्डावी (संचीता टेंट हाउस वाला) चोरी कर स्कूटी में संचीता टेंट हाउस का स्टीकर चिपकाकर घूम रहा है।

 सूचना पर आरोपी सामूराम मण्डावी कोकोडी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसने स्कूटी सुजुकी एक्सेस सीजी 27 क्यू 9891 को चोरी कर अपने घर में रखा है, साथ ही जगदलपुर दलपत सागर से भी एक हिरो होण्डा फैशन प्रो मो.सा. क्रमांक सीजी 17 बी 7542 को चोरी कर अपने घर में छुपाकर रखना बताया।

 आरोपी के द्वारा पेश करने पर उक्त दोनो मो. सायकल को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने से आरोपी सामूराम मण्डावी को 3 जून को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट