कोण्डागांव

गौ-तस्करी, 6 गिरफ्तार, 50 गौवंश बरामद
04-Jun-2025 10:52 PM
 गौ-तस्करी, 6 गिरफ्तार, 50 गौवंश बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 4 जून। सोमवार की देर रात जोंदरापदर गांव में गौ-तस्करी को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की टीम ने विफल कर दिया। संगठन की सक्रियता से करीब 50 गाय-बैल के साथ 6 गौ-तस्करों को पकड़ा गया।

यह कार्रवाई नगर संयोजक विनय मानिकपुरी, सदस्य उपेन्द्र कोर्राम, किशोर शर्मा, एवं जिला सह मंत्री शानू राम जैन के नेतृत्व में की गई। पकड़े गए गौ-तस्करों को गांव से पकडक़र तत्काल पशु चिकित्सालय एवं तस्करों को थाना में सुपुर्द किया गया, जहां आगे की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों ने संगठन के इस कदम की सराहना की है और पुलिस प्रशासन से गौ-तस्करों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट