कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जून। जिला मुख्यालय कोंडागांव के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ बड़े बाबू जेकब डेनियल की सेवानिवृत्ति पर विभाग के कर्मचारियों ने विदाई दी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अमरूराम मरकाम द्वारा उनके कार्य के प्रति निष्ठा और निरंतर कार्य में लगे रहने एवं विभाग में अच्छा कार्य किए हैं उसके संबंध में बताया गया।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 आर एन उसेंडी ने बताया कि इनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा ।
इस विदाई की बेला में संभागीय लेखा अधिकारी मुनेंद्र कुमार, अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुंजाम, एस के सिरदार, उप अभियंता प्रमोद नेताम, हरीश नेताम, गुलशन ठाकुर, जितेंद्र साहू, कुंवर यादव, दीपक प्रधान, देवानंद गावडे, अजय भट्ट, आरके बाजपाई, लिपिक जीएस सिवान, रमेश कश्यप, लोकेश पात्र, श्री लव सिंह ध्रुव, हेमंत सरोज, परमेश्वर नेताम, खेमेश्वर साहू, कमलेश नेताम, वीरेंद्र बघेल, सुमित्रा बघेल, चालक चमन वर्मा, स्थल सहायक अरविंद घोष आर आर पटेल कमलेश देवांगन ईश्वर देवांगन गुलाब मानिकपुरी एवं विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।