कोण्डागांव

विधायक टेकाम का फॉलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
03-Jun-2025 10:26 PM
विधायक टेकाम का फॉलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 3 जून। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की फॉलो गाड़ी बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सोमवार को केशकाल विधायक रायपुर गए हुए थे । इस बीच फॉलो वाहन चालक भुवन शोरी  जो कि अकेले ही फॉलो वाहन में अपने गृह ग्राम विश्रामपुरी बड़बत्तर गया हुआ था। ग्राम बड़बत्तर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस फरसगांव की ओर निकला था । लेकिन रात 12 बजे आसपास गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा पलट गई। जिसके चलते वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना की जानकारी लगते ही बाँसकोट चौकी पुलिस मौके में पहुँच कर जाँच में जुट गई। 


अन्य पोस्ट