कोण्डागांव

नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
06-Jun-2025 10:12 PM
  नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोण्डागांव, 6 जून। जिले में पदस्थ नजूल शाखा के नायब तहसीलदार को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने  कार्रवाई उनके डीएनके कॉलोनी स्थित निवास पर की गई, जहां उन्हें दूसरी किस्त के रूप में रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राधे कृष्ण देवांगन की जमीन पर कुछ अन्य लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया था। कब्जा हटाने और जमीन का पुन: अधिकार दिलाने के एवज में नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। राधे कृष्ण देवांगन ने पहले 10 हजार रुपये दे दिए थे, और शेष 15 हजार रुपये देने के लिए नायब तहसीलदार के निवास पर बुलाया गया था।

 इसी दौरान एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा अभी भी तहसीलदार के निवास में दस्तावेजों की जांच और कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।


अन्य पोस्ट