अजय जैसा नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है-ज्योति
नगर पंचायत कुरुद में शपथ ग्रहण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 मार्च। पच्चीस साल में हमने कुरुद के स्वरूप को बदला है यह मैं नहीं पूरा हिन्दुस्तान कहता है। एक विधायक के तौर पर मुझे मेरी भूमिका याद है। विकास की चिंता मुझ पर छोड़ आप सभी नगर को संवारने का काम करें। उक्त बातें कुरुद जनसेवक अजय चन्द्राकर ने नपं परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नगर पंचायत कुरुद में नवनिर्वाचित परिषद का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी एसडीएम नभसिंह कोसले ने अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, भाजपा पार्षद महेन्द्र गायकवाड़, मिथलेश बैस, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, कांग्रेस के उत्तम साहू, डुमेश साहू, रजत चन्द्राकर, उर्वशी चन्द्रकार, अर्जुन ध्रुव, राखी चन्द्राकर, देवव्रत साहू, मनीष साहू, मंजू साहू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में क्षेत्रीय विकास के लिए स्वीकृत कामों की लंबी फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि मेरे रहते विकास कामों के लिए धन की चिंता न करें, बिन मांगे ही काम स्वीकृत हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शहरी विकास के मामले में अभी राष्ट्रीय औसत से पीछे है, विकृत शहरीकरण को रोकने उदार भाव से सोचने की जरूरत है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन नगरहित की भावना से काम करने की जरूरत है। बिते पांच साल में पिछली परिषद ने मुझसे कभी कोई संवाद स्थापित नहीं किया। फिर भी मैंने नगरहित के मद्देनजर करोड़ों के काम स्वीकृत करवाया।
इसके पूर्व अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें अजय जैसा नेता मिला, जनादेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए हमारी परिषद नशा मुक्त, साफ सुथरा नगर बनाने के लिए संकल्पित रहेगी। अनुभवी पार्षदों के सहयोग से अच्छे विचार, भाव और सोच के साथ काम कर नगर की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने भी अपनी बात कही।
अंत में अभार प्रदर्शन सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर तहसीलदार दुर्गा साहू, एसडीओपी रागनी मिश्रा, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा,कमलेश ठोकने, रविकांत चन्द्राकर, मालकराम साहू, भानु चन्द्राकर, कृष्णकान्त साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, गौकरण साहू, विरेन्द्र साहू, गितेश्वरी साहू, टिकेश साहू, थानेश्वर तारक, सत्यप्रकाश सिन्हा, थानेश्वर साहू, भूपेन्द्र सिन्हा, प्रभात बैस, खिलेंद्र चंद्राकर, शेखर, विकास, योगेश चंद्राकर,प्रमोद शर्मा, इमरान बेग, कांग्रेस नेता आशीष शर्मा, तारणी चन्द्राकर, गीताराम सिन्हा, प्रहलाद चन्द्राकर, रमेशर, टुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।