धमतरी

इतवारी बाजार में धमाका, लोहे का दरवाजा उखड़ा
13-May-2025 6:13 PM
इतवारी बाजार में धमाका, लोहे का दरवाजा उखड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मई।
शहर के इतवारी बाजार में बीते 11 मई की रात एक धमाका हुआ। यह घटना कोतवाली से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके की वजह से एक लोहे का दरवाजा उखड़ गया। स्टोर रूम में रखी सब्जियां जल गईं, जिससे लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ। घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अभी तक इस रहस्यमयी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सब्जी व्यवसायी उमा सोनकर ने बताया कि वह सब्जी बेचने के का काम करती है।

 

11 मई की रात दुकान बंद कर घर चली गई थी। देर रात सूचना मिली कि नीचे बने स्टोर रूम में आग लगी है, जिससे सभी सब्जी बाहर पड़े हुए हैं। लोहे का दरवाजा टूट कर फेंका गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कुछ धमाका हुआ है, जिससे लोहे का दरवाजा टूटकर सडक़ पर गिरा हुआ था। इतवारी बाजार स्थित मोहम्मद अमीन ने बताया कि रात करीब बम ब्लास्ट जैसी आवाज आई। रात में पुलिस पहुंची, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि स्टोर रूम के भीतर ऐसी क्या चीज फूटी है। जिससे लोहे के दो दरवाजे उखड़ कर दूर तक गिर गए।


अन्य पोस्ट