‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अक्टूबर। बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में युंकाईयों ने बिजली चोर गद्दी छोड़ की नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकाली। शाम को विधुत कार्यालय में तालाबंदी कर कांग्रेसी नेताओं ने अपना आक्रोश जताया।
सोमवार को छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकले छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश युंका अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू आदि ने कारगिल चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली फ्री दी, इसका लाभ पांच साल तक भाजपा के लोगों ने भी उठाया। लेकिन सरकार में आते ही इन लोगों ने जनता को लूटना शुरू कर दिया है।
डबल इंजन की इस सरकार ने खाद, बिजली और मंहगाई बढ़ा कर हाहाकार मचा दिया है। इसके पूर्व भारी भरकम बिजली बिल और स्मार्ट मीटर से परेशान जनता को साथ लेकर युवा कांग्रेसी काली मंदिर से बिजली चोर गद्दी छोड़ जैसे नारों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे। जहाँ तालाबंदी करने पुलिस बल से भीड़ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहाँ से मशाल यात्रा रैली निकाल सभी कांग्रेस भवन पहुंचे। नेताओं ने यहाँ संगठन विस्तार और आगामी कार्यों की रूप रेखा तैयार की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुखसिंह होरा, राजकुमारी दीवान, गुलजेब अहमद तारिणी चन्द्राकर, रामेश्वर साहू, आशीष शर्मा, राजू साहू, प्रमोद साहू, रजत चंद्राकर, मनीष साहू, आदिल, विराज चंद्राकर, उदित साहू दीक्षा पांडे, डुमेश साहू, विषु देवांगन, हितेश गंगवीर, भारत भूषण साहू, लीली श्रीवास, प्रमोद कुंजाम, कृष्णा मरकाम, अर्जुन ध्रुव, वातांजलि गोस्वामी, राजा देवांगन, योगेश साहू, चन्द्रप्रकाश देवांगन, होमेन्द्र साहू, मनोज अग्रवाल, रवींद्र साहू, शंकर, पुखराज साहू, गौतम वाधवानी, कुलेश्वर देवांगन, गुरुदेव महिपाल, कमल साहू, मिलन, तोमेश, यक्ष, तुकेश साहू , रोशन चंद्राकर, हेमंत नवरंगे, उमेश साहू, त्रिपांशु प्रजापति, पुष्पेंद्र साहू, तुलेश साहू, अजय सिन्हा, युवराज, बैतल साहू, योगेश निर्मलकर, गंगेश, विवेक, भोज, रुद्रनाथ, शत्रुहन, अशोक साहू, संतोष प्रजापति, धीरज चौहान, चुम्मन साहू, देवेंद्र, गोविंदा साहू आदि उपस्थित थे।