धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई। 10वीं के घोषित परीक्षा परिणामों में राज्य की मेरिट लिस्ट में जिले के 2 विद्यार्थी सौरभ और समीर भी शामिल हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गुरूवार को दोनों विद्यार्थियों को कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। दोनों को मिठाई खिलाकर गिफ्ट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों के साथ आए पालक डोमन जोशी और भुवन साहू का भी हौसला बढ़ाया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी। कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई में होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी को भी बताने को कहा। बच्चों की मांग पर दोनों स्कूलों में विज्ञान विषय के शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले को दिए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। कक्षा 10वीं के परिणामों में कुरूद ब्लाक और मगरलोड ब्लाक के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 2 विद्यार्थियों सौरभ जोशी और समीर साहू ने राज्य की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।


